जल्दी करें! 888 रुपये में फ्लाइट टिकट बुक करने का आज आखिरी मौका

स्पाइसजेट की ओर से शुरू मानसून सेल 2 जुलाई से लेकर 6 जुलाई 2019 तक के लिए थी. लेकिन कंपनी ने अब इस सेल की तारीख बढ़ा कर 7 जुलाई कर दी है.
स्पाइसजेट की ओर से शुरू मानसून सेल 2 जुलाई से लेकर 6 जुलाई 2019 तक के लिए थी. लेकिन कंपनी ने अब इस सेल की तारीख बढ़ा कर 7 जुलाई कर दी है.
- News18Hindi
- Last Updated: July 7, 2019, 2:22 PM IST
लो कॉस्ट एयरलाइन स्पाइसजेट (Spicejet) ने हाल ही में एक मानसून सेल ऑफर शुरू किया है. इस सेल के तहत यात्रियों को डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए मिनिमम 888 रुपये में यात्रा का मौका दिया जा रहा है. वहीं इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए मिनिमम 3,499 रुपये में टिकट बुक करने का ऑफर दिया जा रहा है. पहले कंपनी की ओर से यह मानसून सेल 2 जुलाई से लेकर 6 जुलाई 2019 तक के लिए थी. लेकिन कंपनी ने अब इस सेल की तारीख बढ़ा कर 7 जुलाई कर दी है. यानी सस्ता टिकट बुक करने का आज आखिरी मौका है. इस सेल के तहत बुक की गई टिकटों पर 25 सितंबर 2019 तक यात्रा की जा सकती है.
नियम व शर्तें
>> यह ऑफर सभी चैनल्स के माध्यम से टिकट की बुकिंग पर लागू है.
>> छूट केवल एकतरफा किराए पर लागू होगी.>> यह ऑफर किसी अन्य ऑफर के साथ जोड़ा नहीं जा सकता है और ग्रुप बुकिंग पर लागू नहीं होगा.
>> नॉर्मल कैंसिलेशन चार्ज के साथ किराया रिफंडेबल है.
>> यह प्रोमो नॉन-स्टॉप उड़ानों के लिए लागू है.
>> टिकट पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध है.
>> ब्लैक-आउट डेट्स लागू. ये भी पढ़ें: 50 हजार रुपये से ज्यादा कैश ट्रांजैक्शन का बदला नियम, फटाफट जानें

ऐसे पाएं 50% डिस्कांउट
इसके अलावा स्पाइसजेट मेगा मानसून सेल के तहत सीट, मील, स्पाइसमैक्स और अन्य चीजों पर 50 फीसदी डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है. इसका लाभ लेने के लिए यात्रियों को AMEX50 प्रोमो कोड यूज करना होगा. स्पाइसमैक्स सीट के लिए अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड से पेमेंट पर 500 रुपये तक डिस्काउंट मिलेगा.
स्पाइसजेट वैकेशन ऑफर
स्पाइसजेट वैकेशन ऑफर के तहत स्पाइसजेट मोबाइल ऐप से फ्लाइट टिकट बुक करने पर 1000 रुपये डिस्काउंट का होटल वाउचर मिलता है. यह वाउचर ग्राहक के ई-मेल आईडी पर भेज दिया जाता है. यह ऑफर 31 अगस्त 2019 तक लागू है.
ये भी पढ़ें: मौसम विभाग की चेतावनी- 11 जुलाई तक इन राज्यों में हो सकती है बहुत भारी बारिश
नियम व शर्तें
>> यह ऑफर सभी चैनल्स के माध्यम से टिकट की बुकिंग पर लागू है.
>> छूट केवल एकतरफा किराए पर लागू होगी.>> यह ऑफर किसी अन्य ऑफर के साथ जोड़ा नहीं जा सकता है और ग्रुप बुकिंग पर लागू नहीं होगा.
>> नॉर्मल कैंसिलेशन चार्ज के साथ किराया रिफंडेबल है.
>> यह प्रोमो नॉन-स्टॉप उड़ानों के लिए लागू है.
>> टिकट पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध है.
>> ब्लैक-आउट डेट्स लागू. ये भी पढ़ें: 50 हजार रुपये से ज्यादा कैश ट्रांजैक्शन का बदला नियम, फटाफट जानें

ऐसे पाएं 50% डिस्कांउट
इसके अलावा स्पाइसजेट मेगा मानसून सेल के तहत सीट, मील, स्पाइसमैक्स और अन्य चीजों पर 50 फीसदी डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है. इसका लाभ लेने के लिए यात्रियों को AMEX50 प्रोमो कोड यूज करना होगा. स्पाइसमैक्स सीट के लिए अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड से पेमेंट पर 500 रुपये तक डिस्काउंट मिलेगा.
And great discounts keep raining! SpiceJet’s Monsoon Sale now extended till July 7, 2019! Domestic fares starting at Rs 888/- and International fares starting at Rs 3499/-. Rush to https://t.co/PykmFjYcix or get the SpiceJet mobile app now, before the offer runs out! T&C Apply. pic.twitter.com/AVTLXne60P
— SpiceJet (@flyspicejet) July 6, 2019
स्पाइसजेट वैकेशन ऑफर
स्पाइसजेट वैकेशन ऑफर के तहत स्पाइसजेट मोबाइल ऐप से फ्लाइट टिकट बुक करने पर 1000 रुपये डिस्काउंट का होटल वाउचर मिलता है. यह वाउचर ग्राहक के ई-मेल आईडी पर भेज दिया जाता है. यह ऑफर 31 अगस्त 2019 तक लागू है.
ये भी पढ़ें: मौसम विभाग की चेतावनी- 11 जुलाई तक इन राज्यों में हो सकती है बहुत भारी बारिश