स्पासइजेट का शेयर लगातार गिर रहा है.
नई दिल्ली. एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) ने अपने 80 पायलटों को बिना वेतन के छुट्टी पर भेज दिया है. कंपनी का कहना है कि इन पायलटों को अस्थायी उपायों के तहत छुट्टी पर भेजा गया है तथा स्पाइसजेट में किसी भी कर्मचारी की छंटनी नहीं की जा रही है. लेकिन, कंपनी का यह फैसला निवेशकों को पसंद नहीं आया है. बुधवार 21 सितंबर को बीएसई पर स्पाइसजेट का शेयर (SpiceJet share Price) करीब 3.5 फीसदी गिरावट के साथ ओपन हुआ और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स के टॉप 5 लूजर्स की लिस्ट में शामिल हो गया.
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले काफी समय से स्पाइसजेट कई गलत खबरों की वजह से चर्चा में है. इस साल स्पाइसजेट के कई विमान तकनीकी खराबी और हादसों के शिकार हुए हैं. 27 जुलाई को डीजीसीए ने स्पाइसजेट के विमानों में लगातार आ रही तकनीकी खराबियों के चलते 8 हफ्तों के लिए स्पाइसजेट की 50 फीसदी उड़ानों पर रोक लगा दी. डीजीसीए ने कहा था कि इन 8 हफ्तों तक एयरलाइन को अतिरिक्त निगरानी में रखा जाएगा. स्पाइसजेट कंपनी के पास कुल 90 विमान हैं.
साल 2022 में 38 फीसदी गिर चुका है शेयर
स्पासइजेट का शेयर लगातार गिर रहा है.आज यह शेयर बीएसई पर 3.56 फीसदी की गिरावट के साथ 41.95 रुपये पर कारोबार कर रहा है. पिछले 5 कारोबारी सत्रों में इस शेयर में 6.76 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. इसी तरह एक महीने में स्पासजेट के शेयर में 7.68 फीसदी की कमजोरी आई है. पिछले 6 महीनों में यह स्टॉक 28 फीसदी लुढ़क चुका है. साल 2022 में यह स्टॉक निवेशकों को 38 फीसदी नुकसान करा चुका है तो 1 साल में यह शेयर 47 फीसदी टूटा है.
ये भी पढ़ें- Harsha Engineers Ipo : आज अलॉट होंगे शेयर, जानिए कैसे ऑनलाइन चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस?
ब्रोकरेज ने घटाया टार्गेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म एडलवाइज सिक्योरिटीज ने स्पाइसजेट के शेयर का टार्गेट प्राइस 67 रुपये से घटाकर 49 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के विमानों का पंजीकरण रद्द होने, पारदर्शिता में कमी, सस्ते बोइंग विमानों को बदलने और कमजोर बैलेंस शीट को देखते हुए FY23E EBITDAR को भी घटाकर 27 फीसदी कर दिया है. जून तिमाही में स्पाइसजेट का घाटा बढ़कर 788.82 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था.
.
Tags: Aviation News, Business news in hindi, Spicejet, Stock market
IPL Final: हार्दिक पंड्या इतिहास रचने के करीब, लगातार दूसरी ट्रॉफी जीतने का बड़ा संयाेग, धोनी हो जाएंगे मायूस
मिडिल क्लास फैमिली के लिए बेस्ट हैं ये बजट कारें, स्टाइल और फीचर्स से लोडेड, माइलेज ऐसा कि नहीं होगी कोई चिंता
कागज से नहीं बनता आपके हाथ में रखा नोट, इस चीज का होता है इस्तेमाल, जवाब जानकर नहीं होगा भरोसा पर 100 फीसदी सच