Spicejet Ticket Booking Offers: नए साल पर परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो प्राइवेट सेक्टर की विमानन कंपनी स्पाइसजेट आपके लिए शानदार ऑफर लेकर आई है. स्पाइसजेट महज 1122 रुपये की शुरुआती कीमत में हवाई टिकट बुक कराने का मौका दे रही है. ध्यान रखें यह ऑफर केवल 5 जनवरी तक के लिए ही है.
स्पाइसजेट ने Wow Winter Sale ऑफर की तारीख को 5 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है. इस विंटर सेल ऑफर के तहत आप महज 1122 रुपये की शुरुआती कीमत में हवाई टिकट बुक करा सकते हैं.
15 अप्रैल तक कर सकते हैं यात्रा
स्पाइसजेट के Wow Winter Sale ऑफर के तहत आप 15 जनवरी से 15 अप्रैल 2022 तक के समय की यात्रा के लिए टिकट बुक करा सकते हैं. अगर आप ट्रैवल प्लान में बदलाव करते हैं तो इसके लिए अतिरिक्त शुल्क देने की जरूरत नहीं होगी. आप पहली बार फ्री में बदलाव कर सकते हैं. इस ऑफर में टिकट बुकिंग कराने पर आपको अगली यात्रा के लिए 500 रुपये का फ्री फ्लाइट वाउचर भी मिलेगा. इस वाउचर का इस्तेमाल 30 सितंबर, 2022 तक किया जा सकता है. इसका वाउचर का लाभ लेने के लिए आपको यात्रा की तारीख से कम से कम 15 दिन पहले टिकट बुक करनी होगी.
यह भी पढ़ें- महंगा हुआ ऑनलाइन खाना मंगाना! जूते-चप्पलों पर देना होगा 12% GST, नई दरें लागू
500 रुपये का वाउचर
स्पाइसजेट के मुताबिक, Wow Winter Sale ऑफर के दौरान आप टिकट बुक करेंगे, तो आपको प्रति बुकिंग एक निःशुल्क उड़ान ई-वाउचर प्राप्त होगा जिसका इस्तेमाल आप अपनी अगली यात्रा के लिए कर सकते हैं. ई-वाउचर बुकिंग के समय दी गई आपकी ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा. इसलिए टिकट बुक कराते समय अपनी सही ईमेल आईडी डालें. यदि एक ही पीएनआर पर कई यात्री हैं, तो वाउचर केवल पहले यात्री के नाम पर जारी किया जाएगा.
500 रुपये के इस वाउचर का फायदा उठाने के लिए आपको कम से कम 4500 रुपये की टिकट बुक करानी होगी. यह वाउचर वही यात्री भुना सकता है जिसके नाम इसे जारी किया गया है. वाउचर रिडेम्पशन के लिए बुकिंग की अवधि 15 जनवरी, 2022 से 31 जनवरी, 2022 तक है.
इस वाउचर का इस्तेमाल करके की गई बुकिंग की यात्रा अवधि 1 फरवरी, 2022 से 30 सितंबर, 2022 तक है. वाउचर को यात्रा की तारीख से 15 दिन पहले की गई बुकिंग के लिए ही भुनाया जा सकता है. वाउचर को केवल Spicejet.com वेबसाइट पर की गई फ्लाइट बुकिंग के लिए भुनाया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aviation News, Civil aviation, Spicejet