स्टैण्डर्ड चार्टर्ड पीएलसी (Standard Chartered) दुनिया भर के अपने कार्यालयों में छंटनी (Layoff) के एक नए दौर की तैयारी में है. लंदन स्थिति इस बैंक ने ऐसे सैकड़ों कर्मचारियों की सूचि तैयार कर ली है जिनकी छंटनी की जा सकती है. इसके अलावा वेचत कटौती की योजना पर भी काम चल रहा है. बता दें कि दुनियाभर में बैंक के करीब 85,000 कर्मचारी (Bank have 85000 empolyees) हैं. अनुमान है कि लंदन, न्यूयार्क और सिंगापुर सहित कंपनी के कई लोकेशनों में कटौती की जाएगी.
बैंक ने अपने एक बयान में कहा है कि बैंक के ट्रांसफार्मेशन और प्रतिस्पर्धा में टिके रहने के लिए थोड़ी मात्रा में छंटनी की जा रही है. LiveMint की रिपोर्ट के मुताबिक बैंक प्रबंधन ने कहा है कि इस छंटनी का कोविड 19 के प्रभाव से कोई लेना-देना नहीं है.
बैंक ने अपने बयान में आगे कहा है कि जिनकी छंटनी की जाएगी उनको severance payment (विच्छेद वेतन) के अलावा 2020 के अंत तक का वेतन मिलेगा. इसके पहले बैंक ने कर्मचारियों की छंटनी को होल्ड पर रखते हुए कहा था कि कोरोना महामारी के चलते कोई कटौती नहीं की जाएगी. इस तरह की खबरे हैं कि बैंक पर निवेशकों की तरफ से लागत घटाने का दबाव है जिससे इसकी शेयर कीमतों में बढ़ोत्तरी हो सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 30, 2020, 13:35 IST