होम /न्यूज /व्यवसाय /क्‍या सभी कर्मचारियों को मिलेगा स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन का लाभ? अब हुई स्थिति साफ, CBDT का जवाब सुन आप भी हो जाएंगे गदगद

क्‍या सभी कर्मचारियों को मिलेगा स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन का लाभ? अब हुई स्थिति साफ, CBDT का जवाब सुन आप भी हो जाएंगे गदगद

पुरानी कर व्‍यवस्‍था पहले ही यह लाभ मिल रहा था.

पुरानी कर व्‍यवस्‍था पहले ही यह लाभ मिल रहा था.

Standard Deduction in New Tax Regime: नई टैक्स प्रणाली को अपनाने वाले आयकरदाताओं को भी स्टैंडर्ड डिडक्शन का लाभ मिलेगा. ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

इस छूट को पाने के लिए कोई भी कागज नहीं देना होता है.
कुल आय से मानक कटौती को काट कर टैक्‍स लगाया जाता है.
पारिवारिक पेंशन पाने वाले भी अब इस छूट का लाभ उठा सकते हैं.

नई दिल्‍ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने 1 फरवरी को दिए बजट भाषण में नई टैक्स प्रणाली के आयकरदाताओं को कई खुशखबरियां दी. उनमें से एक स्टैंडर्ड डिडक्शन भी थी. उन्होंने कहा कि स्टैंडर्ड डिडक्शन का लाभ नई प्रणाली के करदाताओं को भी मिलेगा. हालांकि, उन्होंने ये बात बोलते समय 15.5 लाख रुपये कमाने वाले लोगों का उदाहरण दिया था जिसकी वजह से लोग इस उलझन में पड़ गए थे कि क्या स्टैंडर्ड डिडक्शन का लाभ केवल इस आय से अधिक कमाने वालों को ही मिलेगा. सरकार की ओर से इस पर सफाई जारी कर कहा गया है कि यह लाभ सभी को मिलेगा.

हाल ही में वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया था. वित्त मंत्री ने भाषण में कहा था कि न्यू टैक्स रिजीम के तहत टैक्स देने वाले टैक्सपेयर्स को भी स्टैंडर्ड डिडक्शन (Standard Deduction) का लाभ मिलेगा. उन्होंने यह बात बोलते समय 15.5 लाख रुपये की आय वाले लोगों का उदाहरण दिया था लेकिन इससे असमजंस की स्थिति पैदा हो गई थी. लोगों को लगने लगा था कि इससे कम कमाने वाले टैक्सपेयर्स को इसका लाभ नहीं मिलेगा. हालांकि, अब इस पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) की ओर से सफाई आ गई है. विभाग ने कहा है कि हर आयवर्ग के टैक्सपेयर्स को इसका लाभ मिलेगा.

ओल्ड टैक्स रिजीम (Old Tax Regime) अपनाने वाले कर्मचारियों और पेशनर्स को पहले ही स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन का लाभ दिया जा रहा था. वहीं, बजट 2023 में वित्‍त मंत्री ने नई टैक्स व्‍यवस्‍था अपनाने वाले कर्मचारियों और पारिवारिक पेंशन पाने वालों को भी इसका लाभ देने की घोषणा की थी. कर्मचारियों का 50,000 रुपये तक की कटौती मिलेगी, वहीं फैमिली पेंशनर्स को 15,000 रुपये की कर कटौती स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन के रूप में दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- PAN-Aadhaar Linking: 31 मार्च से पहले कर लें PAN को आधार से लिंक, वरना बंद हो जाएंगे टैक्स बेनिफिट

सीबीडीटी ने की स्थिति साफ
सीबीडीटी के अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने बजट के बाद के स्पष्टीकरण में समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि सभी वेतनभोगी करदाताओं को नई व्यवस्था में स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन का लाभ दिया जाएगा. गुप्‍ता ने कहा कि बजट भाषण में वित्‍त मंत्री ने 15.5 लाख आय का जिक्र बस यह समझाने के लिए किया था कि इतनी आय वालों को कितना लाभ होगा. इसका यह मतलब नहीं है कि स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन का लाभ केवल पंद्रह लाख से ऊपर आय वालों को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- New Income Tax Regime: न्यू टैक्स रिजीम में उठा सकते हैं इन 3 डिडक्शन का फायदा, जानिए सबकुछ

क्‍या है स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन?
स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन वो कटौती है जिसे आयकरदाता की आय से काटकर अलग कर दिया जाता है और इसके बाद बची हुई आमदनी पर टैक्‍स की गणना की जाती है. मान लीजिए कि किसी नौकरी करने वाले व्‍यक्ति की सालाना आय 8 लाख रुपये है. ऐसे में कुल पैकेज में 50,000 रुपये तक का स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन का लाभ मिला तो उनके टैक्‍स की गणना 8 लाख की बजाय 7,50000 रुपये पर होगी. इस छूट को पाने के लिए कोई भी कागज नहीं देना होता है.

कब से नया नियम होगा लागू?
नई कर व्यवस्था के तहत मानक कटौती लाभ निर्धारण वर्ष 2024-25 से लागू होगा, यानी वित्त वर्ष 2023-24 के बाद आयकर रिटर्न दाखिल करने पर इसका लाभ उठाया जा सकता है.

Tags: Budget 2023, Business news in hindi, FM Nirmala Sitharaman, Income tax, Income tax exemption

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें