Amazon ऐप के जरिए आप पे बैलेंस में 25,000 रुपये जीत सकते हैं.
नई दिल्ली. अगर आप 10 से 6 बजे की नौकरी करके थक चुके हैं और आप खुद का कारोबार शुरू करने की योजना बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है. अगर आप कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको एक ऐसा बेहतर आइडिया दे रहे हैं, जिसमें आपकी बंपर कमाई होगी. इस बिजनेस को थोड़े से पैसे लगाकर स्टार्ट किया जा सकता है और महीने में अच्छी खासी कमाई हो सकती है. साबुन बनाने की फैक्ट्री (Soap Factory) का बिजनेस बेहद ही कम लागत में शुरू कर सकते हैं.
इस बिजनेस में आपको केंद्र सरकार आपको देगी. सरकार की मुद्रा स्कीम के तहत आपको आसानी से कर्ज मिल जाएगा. आज के समय में साबुन की मांग गांव से लेकर शहरों तक में होती है. ऐसे में साबुन बनाने का बिजनेस आपके लिए फायदेमंद हो सकती है. साबुन बनाने के लिए फैक्ट्री की शुरुआत 4 लाख रुपये से भी कम में की जा सकती है.
मिल सकता है 80 फीसदी लोन
इसके अलावा इस कारोबार को शुरू करने के लिए 80 फीसदी का लोन भी मिल सकता है. केंद्र सरकार के मुद्रा योजना के तहत न केवल लोन मिलना आसान है, बल्कि पूरे बिजनेस का प्रोजेक्ट भी तैयार किया जा सकता है. कुल 7 महीने में आप इसकी औपचारिकताएं पूरी कर प्रोडक्शन शुरू कर सकते हैं. मुद्रा स्कीम की प्रोजेक्ट प्रोफाइल रिपोर्ट के मुताबिक, आप 1 साल में करीब 4 लाख किलो का कुल प्रोडक्शन कर सकेंगे. इसकी कुल वैल्यू करीब 47 लाख रुपये होगी.
6 लाख रुपये हो सकती है सालाना कमाई
खर्च और अन्य देनदारियां देने के बाद आपको हर साल 6 लाख रुपये का मुनाफा होगा. इस यूनिट को लगाने के लिए आपको कुल 750 स्क्वैयर फीट के एरिया की जरूरत होगी. इसमें 500 स्क्वैयर फीट कवर्ड और बाकी का एरिया अनकर्वड होगा. इसमें मशीनों सहित कुल 8 उपकरण लगेंगे. मशीनों व उन्हें लगाने की कुल लागत महज 1 लाख रुपये होगी.
क्या प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत माइक्रो, स्मॉल और मीडियम इंटरप्राइजेज को सस्ती दरों पर लोन मुहैया कराया जाता है. इस योजना के तहत सरकार बिना गारंटी के लोन देती है. यानी लोन लेने के लिए लाभार्थी से प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लिया जाएगा. इसके तहत लिए जाने वाले लोन पर अलग-अलग ब्याज दर लगती है और ये आपके काम के तरीके पर भी निर्भर करता है. हालांकि, न्यूनतम ब्याज दर करीब 12% है.
.
Tags: Business ideas, Earn money, Mudra loan
WTC Final: 'कमाल का प्रतिद्वंद्वी, रफ्तार कभी कम नहीं होती', सिराज की बॉलिंग के फैन बने रिकी पोंटिंग
इस नेशनल हाइवे का लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज हुआ नाम, नितिन गडकरी ने तस्वीरें शेयर कर बताई वजह
PHOTOS: बीजेपी के प्रवक्ता हैं बागेश्वर धाम प्रमुख, पुरी शंकराचार्य ने कहा- महाकाल लोक को बना दिया भोगस्थली