नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने गुरुवार को बताया कि उसने अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को 1.80 फीसदी के कूपन पर बॉन्ड बेचकर 60 करोड़ अमेरिकी डॉलर (4,391 करोड़ रुपये) जुटाए हैं. निर्गम को 2.1 गुना अभिदान मिला और यह बैंक के 10 अरब डॉलर के मध्यावधि पत्र कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसकी रेटिंग को मूडीज ने बुधवार को वापस ले लिया था.
बैंक ने एक बयान में कहा कि 5.5 वर्ष का यह निर्गम अमेरिकी डॉलर में है और इसका मूल्य निर्धारण अमेरिकी ट्रेजरी के मुकाबले 140 आधार अंक (बीपीएस) पर किया गया. बयान के मुताबिक देश के किसी भी नियमन एस/ 144ए निर्गम के लिए इस परिपक्वता पर यह सबसे कम मूल्य निर्धारण है.
ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मिल सकती है राहत! कई विकल्पों पर हो रहा है विचार
इस हफ्ते की शुरुआत में एक्जिम बैंक ने 2.25 प्रतिशत के कूपन पर एक अरब अमरीकी डालर की बिक्री की थी.
ये भी पढ़ें- इस बैंक ने सेविंग्स अकाउंट पर 1 फीसदी बढ़ाई ब्याज दरें, फटाफट आप भी खुलवा लें अकाउंट, 7 फीसदी मिलेगा ब्याज
दुनियाभर से मिला अच्छा रिस्पांस
भारतीय स्टेट बैंक के इस ऑफर को दुनिया भर से अच्छा रिस्पांस मिला. इसकी मांग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 210 करोड़ डॉलर (15.4 हजार करोड़) के ऑर्डर बुक हुए. एसबीआई के डिप्टी एमडी (इंटरनेशनल बैंकिंग ग्रुप) सी वेंकट नागेश्वर ने बताया कि इससे देश के बैंकिंग सेक्टर में वैश्विक निवेशकों का भरोसा एसबीआई में दिखता है.
भारत का सबसे बड़ा बैंक है SBI
गौरतलब है कि एसेट्स, जमा, ब्रांच, ग्राहक और कर्मचारी के मामले में भारतीय स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा कॉमर्शियल बैंक है. साथ ही यह देश का सबसे बड़ा मॉर्टेगेज लेंडर है. 30 सितंबर 2020 तक एसबीआई के पास 34 लाख करोड़ का डिपॉजिट बेस था.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news in hindi, Sbi, State Bank of India
FIRST PUBLISHED : January 07, 2021, 18:35 IST