नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of india) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है. SBI ने चुनिंदा मैच्योरिटी पीरियड की फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposite) पर ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. बैंक ने एक से लेकर दो साल से कम तक की एफडी (FDs interest rates) पर ब्याज में 10 बेसिस प्वाइंट तक का इजाफा किया है. नई दरें 8 जनवरी 2021 से प्रभावी हो चुकी हैं. आइए चेक करें लेटेस्ट रेट्स-
SBI ने बताया है कि 2 करोड़ रुपये से कम की रिटेल एफडी पर ये दरें 8 जनवरी से लागू हो गई हैं. बता दें इससे पहले ब्याज दरों में 10 सितंबर को संशोधन किया था.
यह भी पढ़ें: Indian Railways: 10 या 11 जनवरी को है यात्रा का प्लान तो चेक कर लें ये लिस्ट, रेलवे ने कैंसिल कर दी ये ट्रेनें!
चेक करें लेटेस्ट FDs रेट्स-
>> 7 दिनों से 45 दिनों की एफडी पर 2.9 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
>> 46 दिनों से 179 दिनों की एफडी पर 3.9 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
>> 180 दिनों से 1 वर्ष से कम की एफडी पर 4.4 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
>> 211 दिन से 1 साल से कम की एफडी पर 4.4 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
>> 1 साल से 2 साल से कम की एफडी पर 5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
>> 2 से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर 5.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
>> 3 से 5 साल तक की एफडी पर 5.3 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
>> 5 साल और 10 साल तक की एफडी पर 5.4 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
सीनियर सिटीजन्स को कितना मिलेगा ब्याज
सीनियर सिटीजन्स की बात की जाए तो इन्हें आम ग्राहकों की तुलना में 50 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज मिलता है. बैंक की ओर से किए गए संशोधन के मुताबिक, सीनियर सिटीजन्स को 7 दिन से लेकर 10 साल तक मैच्योर होने वाली एफडी पर करीब 3.4 फीसदी से लेकर 6.2 फीसदी तक ब्याज मिलेगा. आइए चेक करे रेट्स-
यह भी पढ़ें: ड्राइविंग लाइसेंस को घर बैठे कैसे कराएं रिन्यु? यहां जानें पूरा प्रोसेस, मिनटों में होगा काम
>> 7 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3.4 फीसदी
>> 46 दिन से 179 दिन की एफडी पर 4.4 फीसदी
>> 180 दिन से 210 दिन की एफडी पर 4.9 फीसदी
>> 211 दिन से 1 साल से कम की एफडी पर 4.9 फीसदी
>> 1 से 2 साल तक की एफडी पर 5.5 फीसदी
>> 2 से 3 साल से कम की एफडी पर 5.6 फीसदी
>> 3 से 5 साल से कम की एफडी पर 5.8 फीसदी
>> 5 साल और 10 साल तक की एफडी पर 6.2 फीसदीundefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bank FD, Business news in hindi, Sbi, State Bank of India
FIRST PUBLISHED : January 10, 2021, 13:51 IST