शेयर बाजार (Share Market)
नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली रही. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा गिरावट के साथ 60500 के स्तर से भी नीचे चला गया तो वहीं निफ्टी में भी गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स आज सुबह 5 अंकों की मामूली बढ़त के साथ खुला था. इसके बाद सेंसेक्स ने 60,655.14 का हाई लगाया. लेकिन दिन-भर की ट्रेडिंग के बाद सेंसेक्स 221 अंकों की कमजोरी के साथ 60,286 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 43 अंक टूटकर 17,722 के लेवल पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स आज सुबह 5 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 60,511 पर खुला और ट्रेडिंग शुरू हुई, जबकि निफ्टी 25 अंक चढ़कर 17,790 पर खुला और कारोबार की शुरुआत हुई. निवेशकों ने आज दबाव के बावजूद अपना पॉजिटिव सेंटिमेंट बनाए रखा और लगातार खरीदारी पर जोर दिया. इससे सुबह 9.38 बजे सेंसेक्स 18 अंक चढ़कर 60,525 पर ट्रेडिंग करता दिखा और निफ्टी 10 अंकों की बढ़त के साथ 17,770 पर टिका हुआ था.
टॉप गेनर्स और लूजर्स
आज ऑटो, एफएमसीजी और मेटल शेयरों में बिकवाली रही है. वहीं बैंक और ऑटो शेयरों में कुछ खरीदारी दिखी है. आज अडानी ग्रुप शेयरों में मिक्स्ड ट्रेडिंग्र देखने को मिली है. आज के कारोबार में निफ्टी पर ऑटो और एफएमसीजी इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही. मेटल इंडेक्स और आईटी इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए. जबकि बैंक, फाइनेंशियल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है.
सेंसेक्स 30 में से 21 लाल निशान में
सेंसेक्स 30 के 21 शेयर लाल और 9 हरे निशान में बंद हुए हैं. टॉप गेनर्स में KOTAKBANK, INDUSINDBK, BAJFINANCE, LT, SBI, TCS, HDFCBANK शामिल हैं. तो टॉप लूजर्स में TATASTEEL, ITC, SUNPHARMA, HCLTECH, MARUTI, TATAMOTORS, HUL, Wipro शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Share market, Stock market, Stock market today