होम /न्यूज /व्यवसाय /Stock Market- शेयर बाजार में रौनक बरकार, सेंसेक्स ने लगाई 1000 अंकों की छलांग, निफ्टी में भी जबरदस्त तेजी

Stock Market- शेयर बाजार में रौनक बरकार, सेंसेक्स ने लगाई 1000 अंकों की छलांग, निफ्टी में भी जबरदस्त तेजी

 एफआईआई 21 जनवरी को समाप्त लगातार दूसरे हफ्ते सेल.र्स बने रहे. उन्होंने 12,643 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की.

एफआईआई 21 जनवरी को समाप्त लगातार दूसरे हफ्ते सेल.र्स बने रहे. उन्होंने 12,643 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की.

Stock Market closing 8 dec-बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 1016.03 पॉइंट्स की तेजी यानी ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. आज लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार (Stock Market) में भारी तेजी है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 1016.03 पॉइंट्स की तेजी यानी 1.76 फीसदी की तेजी के साथ 58,649.68 पर बंद हुआ. बीएसई के 30 में से 28 शेयरों में बढ़त नजर आ रही है. वहीं, एनएसई के 50 में से 45 शेयरों में तेजी है सिर्फ 5 शेयर गिरावट पर है. इसी के साथ आज का मार्केट कैप 263.36 लाख करोड़ रुपए हो गया है. बता दें कि सोमवार को बड़ी गिरावट के बाद मंगलवार को एक बार फिर शेयर बाजार में खोई हुई रौनक वापस नजर आई. बाजार की यह रौनक आज बुधवार को दिनभर में बरकरार रहा. सुबह

    इन शेयरों में है तेजी
    BSE पर आज बजाज फाइनेंस का शेयर सबसे ज्यादा 3.62% उछला है. इसके बाद मारुति का शेयर 3.24% भागा. वहीं बजाज फिनसर्व, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, सनफार्मा, एशियन पेंट, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, इंफोसिस, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, टेक महिन्द्रा, NTPC, M&M, रिलायंस, अल्ट्रा सीमेंट, एलटी, बजाज आॅटो, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, टीसीएस, टाइटन, डाॅक्टर रेड्डी, हिन्दुस्तान युनिलीवर और नेस्ले इंडिया के शेयर में तेजी है. वहीं, कोटक बैंक और पावर ग्रिड के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है.

    ये भी पढ़ें- 54 पैसे का ये स्टाॅक हुआ 57.35 रुपये का, निवेशकों के 1 लाख रुपये बन गए पूरे ₹1 करोड़, क्या आपके पास है

    ये है आज TOP-5 गेनर्स और लूजर्स
    NSE पर आज बजाज फाइनेंस, मारुति, हिंडाल्को, एसबीआई और बजाज फिनसर्व के शेयर गेनर्स की लिस्ट में हैं. वहीं, लूजर्स वाले शेयर में आज HDFC Life, Kotak Bank, पावर ग्रिड, Divis Lab और IOC के शेयर हैं. सेक्टोरियल इंडेक्स की बात की जाय तो आॅटो, फाइनेंस, टेलीकाॅम, PSU, Bank सेक्टर्स में अच्छी खासी बढ़त नजर आ रही है.

    Tags: Bank stocks, Business news in hindi, Share market, Stock market today

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें