सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ हुए बंद
नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को बंद होने के साथ ही धराशायी हो गया. कुछ ही समय में निवेशकों को करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन और बजट आने के पहले शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई. आज बाजार तीन महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ है. सेंसेक्स 1.45 फीसदी यानी 874 अंकों की गिरावट के साथ 59330 और निफ्टी 287 अंकों की गिरावट के साथ 17604 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 1286 अंक टूटकर 40361 पर बंद हुआ. PSU Bank, बैंकिंग, फाइनेंशियल, मेटल्स और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में साढ़े पांच फीसदी तक की गिरावट रही.
आज की गिरावट में अडाणी ग्रुप के शेयरों में बिकवाली का बड़ा योगदान है. हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद ग्रुप की कंपनियां 20 फीसदी तक गिरावट के साथ बंद हुए. आज की बिकवाली में शेयर बाजार के निवेशकों के करीब 6.5 लाख करोड़ रुपये डूब गए.
निवेशकों को नुकसान
बाजार में आज आई गिरावट में निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 2,69,90,053.02 करोड़ रुपये आ गया. जबकि बुधवार 25 जनवरी को मार्केट कैप 2,76,49,559.08 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के ट्रेडिंग सेशन में 6.5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. दो कारोबारी सत्र में निवेशकों को 10 लाख करोड़ रुपये के करीब नुकसान उठाना पड़ा रहा है.
इन शेयरों में भारी बिकवाली
आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में तेज गिरावट रही है. निफ्टी पर दोनों इंडेक्स 3 फीसदी के करीब कमजोर हुए हैं. जबकि ऑटो इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की तेजी है. मेटल इंडेक्स में 4 फीसदी गिरावट है. आईटी, रियल्टी और फार्मा इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए हैं.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 लाल निशान पर
हैवीवेट शेयरों में आज बिकवाली रही है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के कारोबार में Tata Motors, Bajaj Auto, Dr Reddy’s Laboratories, ITC और Divis Laboratories टॉप गेनर रहे. वहीं Adani Enterprises, Adani Ports, SBI, ICICI Bank और IndusInd Bank टॉप लूजर रहे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Stock market, Stock market today, Stock Markets