सेंसेक्स मंगलवार को भी 153 अंक गिरकर बंद हुआ था.
नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) ने आज भी कारोबार की शुरुआत नुकसान के साथ की है. ऑटो और पॉवर सेक्टर के स्टॉक्स में तेजी के बावजूद सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ खुले.
सेंसेक्स ने सुबह 44 अंकों के नुकसान के साथ 52,650 पर खुलकर ट्रेडिंग शुरू किया, जबकि निफ्टी 3 अंक गिरकर 15,729 पर खुला और कारोबार शुरू किया. इसके बावजूद निवेशकों का निगेटिव सेंटिमेंट खत्म नहीं हुआ, बल्कि और बढ़ता गया जिससे बिकवाली ने जोर पकड़ लिया. सुबह 9.31 बजे सेंसेक्स 115 अंकों की गिरावट के साथ 52,578 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 38 अंक लुढ़ककर 15,694 पर पहुंच गया था.
इन स्टॉक्स पर निवेशक मेहरबान
निवेशकों ने आज शुरुआती कारोबार में ही Tata Steel, Bajaj twins, M&M, Wipro, Asian Paints, IndusInd Bank, SBI, Maruti, Tata Motors, Grasim और Apollo Hospitals जैसी कंपनियों के शेयरों पर जमकर दांव लगाया जिससे ये स्टॉक्स टॉप गेनर की सूची में शामिल हो गए.
दूसरी ओर, HUL, Reliance, Bharti Airtel, HDFC twins, Nestle, BPCL, Britannia और Titan जैसी कंपनियों के शेयरों में जमकर बिकवाली रही और ये स्टॉक्स टॉप लूजर की सूची में आ गए. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप पर आज 0.6 फीसदी का उछाल दिख रहा है.
किस सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी
आज के कारोबार को अगर सेक्टरवार देखें तो शुरुआती दौर में मीडिया, ऑटो ने सबसे ज्यादा बढ़त बनाई और करीब 1 फीसदी की उछाल पर दिखे. इसके अलावा आईटी, फार्मा, रियल्टी और पॉवर सेक्टर में भी उछाल आया है. हालांकि, एफएमसीजी और तेल-गैस सेक्टर के स्टॉक्स ने कमजोर प्रदर्शन किया जिससे यह लाल निशान पर दिख रहा है. Viacom 18 को आईपीएल के प्रसारण अधिकार मिलने की वजह से आज TV18 broadcast के स्टॉक्स में 1 फीसदी से अधिक तेजी दिखी.
ये भी पढ़ें – अगर जारी रही ये सख्ती तो गिरकर 14,000 तक भी आ सकता है Nifty! समझिए पूरी स्थिति
एशियाई बाजारों का मिलाजुला रुख
एशिया के बाजारों में आज सुबह मिलाजुला रुख दिख रहा है. सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज पर शुरुआती कारोबार में ही 0.11 फीसदी का नुकसान दिख रहा तो जापान का निक्केई 0.31 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहा है. हालांकि, हांगकांग का शेयर बाजार 0.95 फीसदी और ताइवान का 0.22 फीसदी बढ़त पर ट्रेडिंग करता दिखा. इसके अलावा दक्षिण कोरिया के कॉस्पी पर 1.09 फीसदी का नुकसान दिखा लेकिन चीन का शंघाई कंपोजिट 0.61 फीसदी की तेजी पर कारोबार कर रहा है.
.
Tags: BSE Sensex, Nifty50, Share market
इस जुगाड़ से पुराना फ्रिज भी देगा नए जैसी कूलिंग, खर्च भी ज्यादा नहीं, सिर्फ 200 रुपये से भी कम में होगा काम
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी को मिला नया प्यार! अनजान आदमी संग शेयर की फोटो, लिखा, 'मुझे खुशी का अधिकार नहीं?'
WTC Final में टीम इंडिया की दीवार को खास 30 से खतरा, 4 से रहना होगा सावधान, मौके मिलते ही कर देते हैं खेल