इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) ने शेयर बायबैक यानी स्टॉक की पुनर्खरीदी का ऐलान किया है.
नई दिल्ली. ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी इंडियन एनर्जी एक्सचेंज ने शेयर बायबैक यानी स्टॉक की पुनर्खरीदी का ऐलान किया है. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने 98 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके तहत कंपनी ओपन मार्केट के जरिए 200 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के भाव में खरीदी करेगी.
कंपनी की इस घोषणा से पहले स्टॉक के भाव में शुक्रवार को 3 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी. लेकिन आज शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
रिकॉर्ड और क्लोजिंग डेट का ऐलान नहीं
25 नवंबर को एक्सचेंज को दी सूचना में कंपनी ने बायबैक प्लान की जानकारी दी. बायबैक के तहत वापस खरीदे जाने वाले शेयरों की अधिकतम सीमा 49 लाख है. बायबैक के ऐलान से पहले IEX के शेयर में तेजी आई थी. शुक्रवार को कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर 150.35 रुपये पर क्लोज हुआ था लेकिन आज स्टॉक मजबूती के साथ खुलकर गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. हालांकि, कंपनी ने बायबैक को लेकर रिकॉर्ड और क्लोजिंग डेट से जुड़ी जानकारी नहीं दी है.
क्या होता है शेयर Buyback?
Buyback: जब कोई कंपनी ओपन मार्केट में उपलब्ध शेयरों की संख्या को घटाने के लिए अपने बकाया शेयरों की खरीद करती है तो उसे बायबैक कहते हैं. इसका मतलब है कि कंपनी निवेशकों से अपने ही शेयर की पुनर्खरीद करती है. कंपनी कई वजहों से शेयरों की पुनर्खरीद करती है जैसे कि सप्लाई घटाने से मौजूदा शेष शेयरों की वैल्यू को बढ़ाना या नियंत्रणकारी हिस्सेदारी से दूसरे शेयरधारकों को वंचित करना.
बायबैक से बकाया शेयरों की संख्या घटा देती है और इस प्रकार प्रति शेयर आय से अक्सर स्टॉक की वैल्यू में बढ़ोतरी हो जाती है. कोई भी कंपनी बायबैक दो तरह से करती है..
क्या है IEX का कारोबार?
₹13,515.99 करोड़ के मार्केट कैप के साथ इंडियन एनर्जी एक्सचेंज लिमिटेड (IEX) एक मिड-कैप कंपनी है जो वित्तीय सेवा उद्योग में काम करती है. यह बिजली, नवीकरणीय ऊर्जा और प्रमाणपत्रों के भौतिक वितरण के लिए एक राष्ट्रीय ऑनलाइन ट्रेडिंग नेटवर्क प्रदान करता है. पूरे भारत में आईएक्स का मजबूत नेटवर्क है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news, Nifty50, Stock market today