नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में आज मंगलवार को लगातार दूसरे दिन खरीदारी का संकेत मिल रहा है. ग्लोबल मार्केट के असर और घरेलू कारणों के पॉजिटिव सेंटिमेंट से निवेशक आज भी खरीदारी कर सकते हैं.
सेंसेक्स सोमवार को 180 अंकों की बढ़त के साथ 52,974 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 60 अंक चढ़कर 15,842 पर बंद हुआ. इससे पहले लगातार 6 कारोबारी सत्र में सेंसेक्स धड़ाम हुआ था और 5 फीसदी तक टूट गया. एक्सपर्ट का कहना है कि आज की ट्रेडिंग में शुरुआती बढ़त मिलते ही सेंसेक्स 53 हजार के पार हो जाएगा. निवेशकों का पॉजिटिव सेंटिमेंट बना रहा तो बाजार में बड़ी तेजी की संभावना है.
ये भी पढ़ें – लिस्टिंग से पहले एलआईसी आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम में सुधार, चेक करें अब कितना है जीएमपी
अमेरिका और यूरोपीय बाजारों का हाल
अमेरिकी शेयर बाजार अभी महंगाई और मंदी की आशंका के दबाव से जूझ रहा है. पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिका का प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज Nasdaq 1.20 फीसदी गिरावट पर बंद हुआ था. इसी तरह, यूरोपीय शेयर बाजार भी दबाव में है और पिछले कारोबारी सत्र में यूरोप के प्रमुख शेयर बाजार जर्मनी पर 0.45 फीसदी का नुकसान दिखा, जबकि फ्रांस का शेयर बाजार 0.23 फीसदी के नुकसान पर बंद हुआ. हालांकि, फ्रांस का स्टॉक एक्सचेंज 0.63 फीसदी की तेजी पर बंद हुआ था.
बढ़त पर टिके हैं एशियाई बाजार
एशिया के सभी प्रमुख शेयर बाजारों में आज के शुरुआती कारोबार में तेजी दिख रही है. सिंगापुर का स्टॉक एक्सचेंज 0.27 फीसदी और जापान का निक्केई 0.44 फीसदी की तेजी पर कारोबार कर रहा. इसके अलावा हांगकांग में 1.87 फीसदी और ताइवान में 0.85 फीसदी का उछाल दिख रहा है. दक्षिण कोरिया का शेयर बाजार भी 0.80 फीसदी बढ़त पर है, जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट पर 0.16 फीसदी की तेजी दिख रही.
विदेशी निवेशकों की बंपर बिकवाली
भारतीय शेयर बाजार से विदेशी निवेशकों की निकासी का सिलसिला खत्म ही नहीं हो रहा है. विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने पिछले कारोबारी सत्र में भी बाजार से 1,788.93 करोड़ रुपये के शेयर निकाल लिए. हालांकि, इसी दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बाजार में 1,428.39 करोड़ रुपये के शेयर खरीद डाले. यही वजह है कि छह सत्र बाद बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार बंद किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BSE Sensex, Nifty50, Share market