नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) आज ग्लोबल मार्केट के दबाव में दिख रहा है. लगातार बढ़त हासिल कर रहे सेंसेक्स-निफ्टी पर आज बिकवाली का खतरा मंडरा रहा है. एक्सपर्ट का कहना है कि ग्लोबल मार्केट में आ रहे उतार-चढ़ाव का असर घरेलू निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी होगा.
सेंसेक्स पिछले सत्र में 433 अंक चढ़कर 53,161 के स्तर पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 133 अंकों की मजबूती के साथ 15,832 पर बंद हुआ. एक्सपर्ट का कहना है कि शेयर बाजार ने पिछले सप्ताह चार सत्र में तेजी बनाई जबकि इस सप्ताह की शुरुआत भी बढ़त के साथ की. आज के कारोबार में निवेशकों का सेंटिमेंट दबाव में दिख रहा है. अगर ग्लोबल मार्केट के प्रभाव में आकर बिकवाली हुई तो बाजार अपना मोमेंटम आज खो देगा.
ये भी पढ़ें – 2,500 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक करेगी बजाज ऑटो, कितने में खरीदेगी? जानिए
अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों का हाल
अमेरिका के शेयर बाजारों में एक बार फिर गिरावट दिखने लगी है. फेड रिजर्व ने जुलाई की शुरुआत में ब्याज दरें बढ़ाने का संकेत दिया है, जिससे निवेशकों का भरोसा कम हो गया है. ऊपर से मंदी की आशंका भी डरा रही है. ऐसे में अमेरिका के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज NASDAQ पर पिछले कारोबारी सत्र में गिरावट दिखी और बाजार 0.72 फीसदी टूटकर बंद हुआ.
अमेरिका की तर्ज पर यूरोपीय बाजारों में भी उतार-चढ़ाव दिखा है. यूरोप के प्रमुख शेयर बाजार में शामिल जर्मनी का स्टॉक एक्सचेंज पिछले सत्र में 0.52 फीसदी चढ़कर बंद हुआ तो फ्रांस का शेयर बाजार 0.43 के नुकसान पर बंद हुआ. हालांकि, लंदन स्टॉक एक्सचेंज पर भी 0.69 फीसदी की वृद्धि दिखी.
एशियाई बाजारों में भी तेजी
एशिया के ज्यादातर बाजार आज सुबह बढ़त पर खुले और हरे निशान पर ट्रेडिंग कर रहे हैं, जबकि कुछ में गिरावट दिख रही है. सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज सुबह 0.01 फीसदी की मामूली गिरावट पर कारोबार करता दिखा, जबकि जापान के निक्केई पर 0.48 फीसदी की तेजी दिख रही है. ताइवान का बाजार भी 0.23 फीसदी के नुकसान पर कारोबार करता दिख रहा है. हालांकि, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी पर 0.52 फीसदी का उछाल है और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.05 फीसदी गिरावट पर कारोबार कर रहा है.
विदेशी निवेशकों ने फिर निकाली पूंजी
भारतीय शेयर बाजार से विदेशी निवेशकों की धन निकासी का सिलसिला टूट नहीं रहा है. पिछले सत्र में भी विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बाजार से 1,278.42 करोड़ रुपये के शेयर बेचकर पैसे निकाल लिए. विदेशी निवेशकों ने जून में ही अब तक करीब 48 हजार करोड़ की पूंजी बाजार से निकाली है. हालांकि, पिछले सत्र में में घेरलू संस्थागत निवेशकों ने 1,184.47 करोड़ रुपये का निवेश किया जिससे बाजार ने बढ़त बनाई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BSE Sensex, Nifty50, Share market