हफ्ते के पहले दिन बाजार में रही रौनक, सेंसेक्स 750 अंक चढ़ा, निफ्टी 14780 के पार क्लोज

हफ्ते के पहले दिन बाजार में रही रौनक
Stock Market Today: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में तेजी जारी रही. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 750 अंक यानी 1.53 फीसदी की बढ़त के साथ 49,849.84 के लेवल पर बंद हुआ है.
- News18Hindi
- Last Updated: March 2, 2021, 12:49 PM IST
नई दिल्ली: Stock Market Today: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में तेजी जारी रही. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 750 अंक यानी 1.53 फीसदी की बढ़त के साथ 49,849.84 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी (NSE Nifty) 253 अंक यानी 1.75 फीसदी की मजबूती के साथ 14,782.85 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में सरकारी कंपनियों के शेयर्स में अच्छी बढ़त देखने को मिली है. साथ ही HDFC TWINS, INFOSYS, TCS के शेयर्स ने भी बाजार को अच्छा सपोर्ट दिया है.
भारती एयरटेल 4.45 फीसदी लुढ़का
सेंसेक्स के 30 शेयर्स की बात करें तो आज सभी में खरीदारी देखने को मिली है. दिनभर के कारोबार के बाद सिर्फ भारती एयरटेल 4.45 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ इसके अलावा सभी शेयर्स में तेजी रही.
यह भी पढ़ें: Gold Price Today: खुशखबरी! अब तक 11000 रुपए सस्ता हो चुका है सोना, चेक करें आज का लेटेस्ट भाव
तेजी वाले 29 शेयर्स
आपको बता दें आज टॉप गेनर्स की लिस्ट में पॉवर ग्रिड रहा है. पॉवर ग्रिड 5.95 फीसदी की बढ़त के साथ क्लोज हुआ. इसके अलावा ONGC, Asian Paints, Kotak Bank, Titan, HDFC, HCL Tech, LT, Maruti, TechM, Icici Bank, HDFC Bank, Sun Pharma, ITC, Infosys, Bajaj finsv, SBI, NTPC, TCS, Reliance, Axis Bank, Indusind Bank और बजाज ऑटो सभी में अच्छी खरीदारी हुई है.
सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज इनमें भी तेजी रही है. BSE Auto, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस, पीएसयू और टेक सेक्टर्स में अच्छी खरीदारी रही है.
यह भी पढ़ें: SBI कर रहा घरों की नीलामी, 5 मार्च से खरीद सकेंगे सस्ता घर, चेक करें डिटेल्स
स्मॉलकैप-मिडकैप इंडेक्स
BSE स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स में भी तेजी रही. स्मॉलकैप इंडेक्स 323.74 अंकों की तेजी के साथ 20479.09 के लेवल पर बंद हुआ. मिडकैप इंडेक्स 291.68 अंकों की बढ़त के साथ 20270.33 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं, CNX मिडकैप इंडेक्स 416.30 की तेजी के साथ 23684.80 के स्तर पर बंद हुआ.
भारती एयरटेल 4.45 फीसदी लुढ़का
सेंसेक्स के 30 शेयर्स की बात करें तो आज सभी में खरीदारी देखने को मिली है. दिनभर के कारोबार के बाद सिर्फ भारती एयरटेल 4.45 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ इसके अलावा सभी शेयर्स में तेजी रही.

तेजी वाले 29 शेयर्स
आपको बता दें आज टॉप गेनर्स की लिस्ट में पॉवर ग्रिड रहा है. पॉवर ग्रिड 5.95 फीसदी की बढ़त के साथ क्लोज हुआ. इसके अलावा ONGC, Asian Paints, Kotak Bank, Titan, HDFC, HCL Tech, LT, Maruti, TechM, Icici Bank, HDFC Bank, Sun Pharma, ITC, Infosys, Bajaj finsv, SBI, NTPC, TCS, Reliance, Axis Bank, Indusind Bank और बजाज ऑटो सभी में अच्छी खरीदारी हुई है.
सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज इनमें भी तेजी रही है. BSE Auto, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस, पीएसयू और टेक सेक्टर्स में अच्छी खरीदारी रही है.
यह भी पढ़ें: SBI कर रहा घरों की नीलामी, 5 मार्च से खरीद सकेंगे सस्ता घर, चेक करें डिटेल्स
स्मॉलकैप-मिडकैप इंडेक्स
BSE स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स में भी तेजी रही. स्मॉलकैप इंडेक्स 323.74 अंकों की तेजी के साथ 20479.09 के लेवल पर बंद हुआ. मिडकैप इंडेक्स 291.68 अंकों की बढ़त के साथ 20270.33 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं, CNX मिडकैप इंडेक्स 416.30 की तेजी के साथ 23684.80 के स्तर पर बंद हुआ.