नई दिल्ली. कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार (Stock Market Update) की भी आज कमजोर शुरुआत हुई है. सेसेंक्स (Sensex) 392.12 अंक यानी 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 60843.18 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी (Nifty) 114.30 अंक यानी 0.63 फीसदी टूटकर 18143.50 के स्तर पर नजर आया.
9 बजकर 44 मिनट पर बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स के (BSE Sensex) 30 शेयरों में से आज 20 में गिरावट है. HDFC, HCL Tech, Asian Paints, Wipro और UPL निफ्टी के टॉप लूजर है. वहीं Cipla, IOC, L&T, Titan Company और Divis Labs निफ्टी के टॉप गेनर में शामिल है.
हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
गुरुवार को कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 85.26 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 61,235.30 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 45.45 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 18,257.80 के स्तर पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें: LIC IPO: अब आई ये बड़ी अपडेट, इस डेट को इश्यू हो सकते हैं पब्लिक शेयर
30 में से 20 शेयरों में आई गिरावट
सेंसेक्स (BSE Sensex) के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट दर्ज की जा रही है. Axis बैंक सबसे ज्यादा गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. यह 2.33 फीसदी की गिरावट के बाद 723.15 रुपये प्रति शेयर पर नजर आ रहा है. वहीं रिलायंस के शेयर 1.22 की तेजी देखने को मिल रही है. यह शेयर 2566.30 पर है. इसके अलावा अल्ट्रा सीमेंट, HDFC बैंक, मारुति, LT, NTPC, पावरग्रिड आदि शेयरों में तेजी है.
फोकस में MOTHERSON SUMI
कारोबार में रीस्ट्रक्चरिंग की आज एक्स डेट है. कंपनी घरेलू वायर कारोबार अलग कर रही है. डीमर्जर के बाद वैल्यू 190-200 रुपये प्रति शेयर होगा. नई कंपनी का नाम SAMIL होगा. नई कंपनी में ऑटो एंसिलियरी और उससे जुड़े कारोबार शामिल होगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BSE Sensex, Stock market, Stock market today