बढ़त के साथ बंद हुए बाजार, निफ्टी 14700 के ऊपर बंद, सेंसेक्स में मामूली बढ़त

बढ़त के साथ बंद हुए बाजार
दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद हुए हैं. BSE का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 7.09 अंक यानी 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 49,751.41 के लेवल पर बंद हुआ.
- News18Hindi
- Last Updated: February 23, 2021, 4:30 PM IST
नई दिल्ली: दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद हुए हैं. BSE का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 7.09 अंक यानी 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 49,751.41 के लेवल पर बंद हुआ. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 32 अंक यानी 0.22 फीसदी की मजबूती के सथ 14707 के लेवल पर क्लोज हुआ. आज के कारोबार में बैंकिग शेयर्स में दबाव देखने को मिला है. वहीं, मेटल्स और ऑयल एंड गैस शेयर्स ने बाजार को सहारा दिया है.
बैंक निफ्टी में रही 140 अंक की गिरावट
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज BSE auto, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, FMCG, हेल्थकेयर, आईटी, मेटल्स, टेक, पीएसयू सेक्टर हरे निशान में बंद हुए हैं. इसके अलावा बैंक निफ्टी में आज 140 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. बैंक निफ्टी 35116.90 के लेवल पर बंद हुआ है.
यह भी पढ़ें: Gold Price Today: गोल्ड की चमक और बढ़ी, चांदी में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, देखें नए भावतेजी वाले 20 शेयर्स
BSE के 30 शेयर्स की बात करें तो आज 20 शेयर्स हरे निशान में बंद हुए हैं. आज ONGC 5.5 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप गेनर्स की लिस्ट में रहा है. इसके अलावा IndusInd Bank, LT, SBI, NTPC, Titan, Sun pharma, Icici Bank, Reliance, TCS, ITC, Dr Reddy, HUL, nestle ind, Infosys और Bajaj Finsv हरे निशान में बंद हुए हैं.
गिरावट के साथ बंद हुए ये शेयर्स
इसके अलावा सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयर्स की बात करें तो आज कोटक बैंक 3.8 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. इसके अलावा Maruti, Bajaj Auto, HDFC Bank, HCL Tech, HDFC, Axis Bank, TechM, Asian Paints और भारती एयरटेल लाल निशान में बंद हुए.
यह भी पढ़ें: क्या 'प्रधानमंत्री योजना लोन' के तहत सरकार दे रही 1-2 लाख रुपये तक का लोन? जानें सच
स्मॉलकैप-मिडकैप इंडेक्स
BSE Smallcap, मिडकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. स्मॉलकैप इंडेक्स 144.56 अंकों की बढ़त के साथ 19806.45 के लेवल पर बंद हुआ. इसके अलावा मिडकैप इंडेक्स 194.35 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. वहीं, CNX Midcap इंडेक्स 230.50 अंकों की बढ़त के साथ 23053.30 के लेवल पर बंद हुए.
बैंक निफ्टी में रही 140 अंक की गिरावट
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज BSE auto, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, FMCG, हेल्थकेयर, आईटी, मेटल्स, टेक, पीएसयू सेक्टर हरे निशान में बंद हुए हैं. इसके अलावा बैंक निफ्टी में आज 140 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. बैंक निफ्टी 35116.90 के लेवल पर बंद हुआ है.
यह भी पढ़ें: Gold Price Today: गोल्ड की चमक और बढ़ी, चांदी में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, देखें नए भावतेजी वाले 20 शेयर्स
BSE के 30 शेयर्स की बात करें तो आज 20 शेयर्स हरे निशान में बंद हुए हैं. आज ONGC 5.5 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप गेनर्स की लिस्ट में रहा है. इसके अलावा IndusInd Bank, LT, SBI, NTPC, Titan, Sun pharma, Icici Bank, Reliance, TCS, ITC, Dr Reddy, HUL, nestle ind, Infosys और Bajaj Finsv हरे निशान में बंद हुए हैं.
गिरावट के साथ बंद हुए ये शेयर्स
इसके अलावा सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयर्स की बात करें तो आज कोटक बैंक 3.8 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. इसके अलावा Maruti, Bajaj Auto, HDFC Bank, HCL Tech, HDFC, Axis Bank, TechM, Asian Paints और भारती एयरटेल लाल निशान में बंद हुए.
यह भी पढ़ें: क्या 'प्रधानमंत्री योजना लोन' के तहत सरकार दे रही 1-2 लाख रुपये तक का लोन? जानें सच
स्मॉलकैप-मिडकैप इंडेक्स
BSE Smallcap, मिडकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. स्मॉलकैप इंडेक्स 144.56 अंकों की बढ़त के साथ 19806.45 के लेवल पर बंद हुआ. इसके अलावा मिडकैप इंडेक्स 194.35 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. वहीं, CNX Midcap इंडेक्स 230.50 अंकों की बढ़त के साथ 23053.30 के लेवल पर बंद हुए.