नई दिल्ली. आज शुक्रवार को हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार (Stock Market) में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है. शेयर बाजार का संवेदी सुचकांक सेंसेक्स (Sensex) 601.85 अंक टूट कर 68,862.77 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी (Nifty) 168.45 अंक यानी 1.01 फीसदी टूटकर 17,620.10 के स्तर पर नजर आ रहा है. बाजार खुलने के साथ ही गिरावट बढ़ी है.
निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है जबकि सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में गिरावट हावी है. वहीं निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयर लाल निशान में कामकाज कर रहे है.
ये भी पढ़ें: Gold Price Today: सोना फिर हुआ महंगा चांदी हुई सस्ती, जानें कितना हो गया 22 कैरेट गोल्ड
गुरुवार को कैसी थी बाजार की चाल
वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में मुनाफावसूली रही. ये लगातार तीसरा दिन था जब सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 634 प्वाइंट गिरकर 59,465 पर बंद हुआ तो निफ्टी 181 प्वाइंट गिरकर 17,757 पर बंद हुआ. कल IT और फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली रही जबकि ऑटो, FMCG और तेल-गैस शेयरों ने दबाव बनाया. हांलाकि गिरावट के बीच भी पावर,मेटल और रियल्टी शेयरों में खरीदारी रही. वहीं शुगर और एजुकेशन से जुड़े शेयर भी डिमांड में रहे.
इन शेयरों में है गिरावट
सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में गिरावट हावी है. बजाज फाइनेंस के शेयर सबसे ज्यादा गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा टेक महिंद्रा, कोटक बैंक, टाइटन, विप्रो, एक्सिस बैंक, सनफार्मा, HDFC, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, ICICI बैंक TCS, LT, HCL टेक आदि में गिरावट नजर आ रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Stock market today, Stock Markets