Advertisement

दुकान छोटी थी पर सपने बड़े, दिमाग लगाकर खरीदी विजय माल्या की कंपनी, आज 55,000 करोड़ के मालिक

Last Updated:

Dhingra Brothers Success Story : ढींगरा ब्रदर्स आज इनकी चर्चा भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में हो रही है. आज हम आपको कुलदीप सिंह ढींगरा और गुरबचन सिंह ढींगरा इन दोनों भाइयों की सफलता की कहानी से रूबरू करांगे.

दुकान छोटी थी पर सपने बड़े, दिमाग लगाकर किया काम, आज 55,000 करोड़ के मालिककुलदीप सिंह ढींगरा और गुरबचन सिंह ढींगरा आज भारत की दिग्गज पेंट कंपनी बर्जर पेंट्स के मालिक हैं. (Image- Twitter @ForbesIndia)
Dhingra Brothers Story : कुलदीप सिंह ढींगरा और गुरबचन सिंह ढींगरा (Kuldip Dhingra and Gurbachan Singh Dhingra) भारत की अग्रणी पेंट कंपनी बर्जर पेंट्स के मालिक हैं. इन दोनों भाइयों ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर पेंट कंपनी को दुनिया की बड़ी कंपनियों में लाकर खड़ा कर दिया और देश में लोग इसे काफी पसंद करते हैं. विजय माल्‍या ने महज कुछ करोड़ में अपनी एक डूबती कंपनी इन दोनों भाइयों को थमाई थी. जिसके बाद इन्होंने सफलता की एक नई कहानी लिख दी.

कुलदीप और गुरबचन आज भारत की दिग्गज पेंट कंपनी बर्जर पेंट्स (Berger Paints) के मालिक हैं. 90 के दशक में विजय माल्या के यूबी ग्रुप से देश की सबसे छोटी पेंट निर्माता कंपनी को खरीदा था. अपनी मेहनत के बल पर उन्होंने इस छोटी-सी कंपनी को देश की दूसरी सबसे बड़ी पेंट कंपनी बना दिया. इनकी कामयाबी का सफर ऐसा है कि कोई भी इनसे प्रेरणा पा सकता है.
अमृतसर के छोटे-से दुकानदार अब अरबपति कारोबारी
कुलदीप और गुरबचन एक बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखते हैं और इनकी जड़ें पंजाब से जुड़ी हैं. इनके दादाजी ने अमृतसर में 1898 में अपनी दुकान शुरू की थी. इन दोनों भाइयों ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया और फिर अमृतसर में दुकानदार के रूप में अपने कारोबारी करियर की शुरुआत की.
1970 के दशक तक उनका सालाना टर्नओवर 10 लाख रुपये था, लेकिन कड़ी मेहनत और लगन के चलते जैसे-जैसे उनका व्यवसाय बढ़ता गया, वे 1980 के दशक में सोवियत संघ के सबसे बड़े पेंट निर्यातक बन गए. अब देश के सफल कारोबारियों की लिस्ट में आने वाले ढींगरा ब्रदर्स की नेटवर्थ 55,000 करोड़ से ज्यादा है. कुलदीप सिंह ढींगरा बर्जर पेंट्स के चेयरमैन हैं, जबकि गुरबचन सिंह ढींगरा कंपनी के वाइस चेयरमैन हैं.
एक मीटिंग में विजय माल्या से खरीदी पेंट कंपनी
कामयाबी की सीढ़ी चढ़ने वाले कुलदीप ढींगरा अपने बिजनेस का तेजी से विस्तार करने लगे. फिर उन्होंने दुकानदार से एक बहुराष्ट्रीय कंपनी का मालिक बनने पर अपनी निगाहें जमाईं. दरअसल उनका लक्ष्य बर्जर पेंट्स का अधिग्रहण करना था, जो उस समय विजय माल्या के यूबी समूह की कंपनी थी.
अपने दोस्त के जरिए उन्होंने विजय माल्या के साथ डील पूरी की और बर्जर पेंट्स को खरीद लिया. आज, बर्जर पेंट्स का कामकाज सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि रूस, पोलैंड, नेपाल और बांग्लादेश सहित कई देशों में हैं. ढींगरा ब्रदर्स भारत के सबसे अमीर परिवारों में से एक हैं.

About the Author

Chandrashekhar Gupta
चंद्रशेखर गुप्ता को टीवी और डिजिटल पत्रकारिता में 9 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने जी न्यूज में काम किया है. वर्तमान में वह hindi.news18.com के होम पेज पर काम कर रहे हैं. उन्हे...और पढ़ें
चंद्रशेखर गुप्ता को टीवी और डिजिटल पत्रकारिता में 9 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने जी न्यूज में काम किया है. वर्तमान में वह hindi.news18.com के होम पेज पर काम कर रहे हैं. उन्हे... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebusiness
दुकान छोटी थी पर सपने बड़े, दिमाग लगाकर किया काम, आज 55,000 करोड़ के मालिक
और पढ़ें