नई दिल्ली. छोटी बचत योजनाओं में पैसे लगाने वाले निवेशकों के लिए खुशखबरी है. सुकन्या समृद्धि और पीपीएफ समेत पोस्ट ऑफिस बचत योजनाओं पर आपको अगले माह से अधिक ब्याज मिल सकता है. अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी किए जाने के बाद सरकार छोटी बचत पर ब्याज दरों में इजाफा कर सकती है.
लंबे समय से नहीं बढ़ी हैx ब्याज दरें
केंद्र सरकार हर तीन महीने पर छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों की समीक्षा करती है. पिछले 2 साल से छोटी बचत पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. मार्च में हुई समीक्षा में भी दरें अपरिवर्तित रखी गई थीं.
पोस्ट ऑफिस बचत योजनाओं पर वर्तमान ब्याज दरें
यहां हम पोस्ट ऑफिस बचत योजनाओं पर वर्तमान ब्याज दरें के बारे में बता रहे हैं, जो इस साल 1 अप्रैल से लागू हुई हैं और इस महीने के अंत तक यानी 30 जून तक वैध रहेंगी.
i. पब्लिक प्रोविडेंट फंड: 7.1 फीसदी
ii. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट: 6.8 फीसदी
iii. सुकन्या समृद्धि योजना: 7.6 फीसदी
iv. किसान विकास पत्र: 6.9 फीसदी
v. सेविंग डिपॉजिट: 4 फीसदी
vi. 1 साल की टाइम डिपॉजिट: 5.5 फीसदी
vii. 2 साल की टाइम डिपॉजिट: 5.5 फीसदी
viii. 3 साल की टाइम डिपॉजिट: 5.5 फीसदी
ix. 5 साल की टाइम डिपॉजिट: 6.7 फीसदी
x. 5 साल की आरडी: 5.8 फीसदी
xi. 5 साल की वरिष्ठ नागरिक सेविंग्स स्कीम: 7.4 फीसदी
xii. 5 साल मंथली इनकम अकाउंट: 6.6 फीसदी
छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें बढ़ने की उम्मीद क्यों
भारतीय रिजर्व बैंक ने देश में बढ़ती मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए मौद्रिक नीति समिति की दो बैठकों में अपनी रेपो दरों में 90 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. हालांकि इसका मतलब है कि उधारकर्ताओं को कई लोन टेन्योर पर अधिक ब्याज देना होगा. इसका यह भी अर्थ है कि निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिल सकता है. रेपो रेट बढ़ने के कारण कई नेशनलाइज्ड और प्राइवेट बैंक अपनी एफडी और आरडी दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं. यही कारण है कि सरकार अगले महीने से पीपीएफ, एमआईएस और एसएसवाई जैसी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बारे में फैसला ले सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Post Office, Post office MIS, PPF, Public Provident Fund
अल्मोड़ा के प्रसिद्ध देवीधुरा मंदिर में प्राचीन काल से रक्षाबंधन को खेली जा रही है बग्वाल, देखें दिलकश तस्वीरें
सलमान रुश्दी: जिनकी एक किताब ने दुनियाभर में मचाया बवाल, जारी हुए फतवे, सिर कलम करने की मिली धमकी
तस्वीरों में देखिये दुनिया का सबसे ऊंचा पुल, खूबसूरती देख थम जाएंगी नजरें, पर्यटकों को लुभाएगा चिनाब पुल