नई दिल्ली. अगर आप नए साल के मौके पर अपनी बेटी को तोहफा देना चाहते हैं तो सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanaya Samridhi Yojna – SSY) अच्छा विकल्प है. सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना आपको न सिर्फ शानदार रिटर्न कमाने का मौका देती है, बल्कि आप अपनी बेटी की हायर एजुकेशन, करियर और शादी के लिए निश्चिंत हो जाएंगे. 10 साल से कम उम्र की बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट खोला जा सकता है.
क्या है सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के लिए केंद्र सरकार की एक छोटी बचत योजना है. जिसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत लॉन्च किया गया है. छोटी बचत स्कीम में सुकन्या सबसे बेहतर ब्याज दर वाली योजना है.
कैसे खुलवाएं सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट किसी बच्ची के जन्म लेने के बाद 10 साल से पहले की उम्र में कम से कम 250 रुपये के जमा के साथ खोला जा सकता है. करेंट फिस्कल ईयर में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपये तक सालाना जमा कर सकते हैं. फिलहाल इस पर 7.6 फीसदी ब्याज मिल रहा है. इस स्कीम में कोई भी शख्स अपनी दो बेटियों के लिए अकाउंट खुलवा सकता है. 21 साल की उम्र में बेटियां इस अकाउंट से पैसा निकाल सकती हैं. इस स्कीम में 9 साल 4 महीने में रकम डबल हो जाएगी.
कहां खुलेगा सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट किसी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा में खोला जा सकता है.
416 रुपये रोजाना बचत से ऐसे बनेंगे 65 लाख रुपये
अगर आपने साल 2022 में निवेश शुरू किया और आपकी बेटी की उम्र 1 साल है. अब आपने 416 रुपये रोजाना बचाए, तो महीने में हुए 12,500 रुपये निवेश करने होंगे. 12,500 रुपये हर महीने जमा किए तो साल में 1.5 लाख रुपये निवेश करने होंगे. साल 2043 में जब बेटी 21 साल की होगी तो स्कीम मैच्योर होगी, उस वक्त कुल मैच्योरिटी अमाउंट होगा 6,500,000 रुपये.
ये भी पढ़ें- राहत! सोयाबीन तेल और कच्चे पामोलीन के भाव में आई गिरावट, इंपोर्ट ड्यूटी में कमी का असर
कब तक यह अकाउंट रहेगा जारी
सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खोलने के बाद यह बच्ची के 21 साल के होने या 18 साल की उम्र के बाद उसकी शादी होने तक जारी रखा जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: PM Modi, Sukanya samriddhi, Sukanya samriddhi scheme