होम /न्यूज /व्यवसाय /Sukanya Samriddhi Yojana : किस विशेष परिस्थिति में 3 बेटियों के लिए भी खुल सकता है एसएसवाई खाता? जानिए

Sukanya Samriddhi Yojana : किस विशेष परिस्थिति में 3 बेटियों के लिए भी खुल सकता है एसएसवाई खाता? जानिए

सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश पर आपको टैक्स छूट भी मिलती है.

सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश पर आपको टैक्स छूट भी मिलती है.

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आप हर साल अधिकतम 1.50 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं. पहले यह एक परिवार की केवल 2 बच्चियों ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

हाइलाइट्स

अगर किसी परिवार में जुड़वा बेटियां पैदा हुई हैं तो 3 बच्चियों के लिए यह खाता खुल सकता है.
इस योजना के तहत खाता खोलने के लिए बच्चियों की उम्र 10 साल या उससे कम होनी चाहिए.
सरकार सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 7.6 फीसदी का वार्षिक ब्याज दे रही है.

नई दिल्ली. अगर आप अपनी बच्चियों का भविष्य आर्थिक रूप से सुरक्षित करना चाहते हैं तो केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) आपके लिए एक बेहतरीन निवेश विकल्प है. बच्ची की उम्र 18 साल की होने तक आप इस खाते की देख-रेख करेंगे और उसके बाद खाते का पैसा बच्ची द्वारा अपनी जरूरत के हिसाब से निकाला जा सकता है. हालांकि, इस योजना की मैच्योरिटी बेटी के 21 वर्ष की आयु पूरी होने पर होती है.

सरकार इस पर फिलहाल 7.6 फीसदी का ब्याज दे रही है जो कई एफडी से अधिक है. बेटी की पढ़ाई या शादी के खर्च के लिए इसमें निवेश कर मैच्योरिटी तक अच्छा फंड जमा किया जा सकता है. हालांकि, यह खाता एक परिवार की केवल 2 ही लड़कियों के लिए खोला जा सकता है. लेकिन एक परस्थिति ऐसी भी जहां ये अकाउंट 3 बेटियों के लिए खुल सकता है.

ये भी पढ़ें- विदेशी निवेशकों की खरीदारी जारी, सितंबर में अब तक भारतीय शेयर बाजारों में 5,600 करोड़ रुपये डाले

किस कंडीशन में खुलेगा तीन बेटियों का अकाउंट
अगर किसी परिवार में 1 बेटी के बाद फिर 2 जुड़वा बेटियां या 2 जुड़वा बेटियों के बाद फिर 1 बेटी हुई है तो तीनों बच्चियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खोला जा सकता है. इस योजना के तहत पहले केवल 2 बेटियों के अकाउंट में राशि जमा करने पर टैक्स छूट मिलती थी लेकिन अब उसमें तीसरी बेटी को भी शामिल कर दिया गया है.

कई अन्य योजनाओं के मुकाबले अधिक ब्याज
जैसा हमने बताया कि इस योजना में सरकार आपको कई फिक्स्ड डिपॉजिट से अधिक रिटर्न दे रही है. इतना ही कई सरकारी योजनाओं से भी ज्यादा रिटर्न आपको सुकन्या समृद्धि के तहत मिल रहा है. आपको पीपीएफ, एनएससी, आरडी या मंथली इनकम स्कीम के मुकाबले यहां ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है. आपको बता दें कि आप इसमें जितना भी निवेश करेंगे मैच्योरिटी पर आपको उसका तीन गुना रिटर्न मिलेगा. आप इस स्कीम के जरिए फिलहाल 64 लाख रुपये तक की अधिकतम रकम जुटा सकते हैं.

कितना कर सकते हैं निवेश?
आप इस खाते की शुरुआत 250 रुपये के जमा से कर सकते हैं. एक वित्तीय वर्ष में आप इस स्कीम में केवल 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. एक बार अकाउंट ओपन होने के बाद आपको हर वित्त वर्ष में कम-से-कम 250 रुपये जमा करना होता है और ऐसा नहीं करने पर आप पर 50 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है. गौरतलब है कि यह स्कीम बच्ची के 21 साल की उम्र होने पर मैच्योर होती है लेकिन इसमें आपको निवेश केवल 15 साल ही करना होता है. इसका मतलब है कि अगर आपने 3 साल की बच्ची के लिए यह अकाउंट ओपन किया तो उसकी 18 वर्ष की उम्र तक ही आपको निवेश करना होगा. अगले 3 साल में ब्याज अपने आप जुड़ता रहेगा. ध्यान रखें कि खाता खोलने के लिए बच्ची की उम्र 10 वर्ष से कम होनी चाहिए.

Tags: Beti Bachao-beti Padhao, Business news in hindi, Investment, Small Saving Schemes, Sukanya samriddhi scheme

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें