होम /न्यूज /व्यवसाय /सुंदरम होम फाइनेंस ने FD पर बढ़ाई ब्याज दरें, 6.65% की जगह मिलेगा 7.15% इंटरेस्ट

सुंदरम होम फाइनेंस ने FD पर बढ़ाई ब्याज दरें, 6.65% की जगह मिलेगा 7.15% इंटरेस्ट

fixed deposit

fixed deposit

सुंदरम फाइनेंस लिमिटेड की अनुषंगी सुंदरम होम फाइनेंस एक दिसंबर से सावधि जमा (एफडी) पर अपनी ब्याज दरों में संशोधन करेगी. ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. सुंदरम फाइनेंस लिमिटेड की अनुषंगी सुंदरम होम फाइनेंस एक दिसंबर से सावधि जमा (एफडी) पर अपनी ब्याज दरों में संशोधन करेगी. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने मंगलवार को बताया कि वह ट्रस्टों के लिए ब्याज दरों को 0.50 तक बढ़ाएगी. वहीं व्यक्तिगत लोगों को एक साल की जमा पर 6.65 प्रतिशत के बजाय 7.15 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को सात प्रतिशत की जगह 7.50 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा.

वहीं वरिष्ठ नागरिकों को दो साल की अवधि वाली जमा पर 7.35 प्रतिशत के मुकाबले 7.50 प्रतिशत, तीन साल की जमा पर 7.65 प्रतिशत की जगह 7.80 प्रतिशत और चार साल की अवधि वाली जमा पर 7.90 प्रतिशत से आठ प्रतिशत का ब्याज दर मिलेगा.

जानिए कितना मिल रहा ब्याज
ट्रस्ट या न्यास को दो साल की जमा पर सात से बढ़ाकर 7.15 प्रतिशत, तीन साल की जमा पर 7.65 प्रतिशत की बजाय 7.80 प्रतिशत और चार साल की अवधि के जमा पर 7.90 प्रतिशत की जगह आठ प्रतिशत ब्याज दर मिलेगा. वरिष्ठ नागरिकों के अलावा अन्य व्यक्तियों को मिलने वाली ब्याज दरों को दो साल और चार साल की जमा पर क्रमशः सात प्रतिशत की बजाय 7.15 प्रतिशत और 7.55 प्रतिशत की जगह बढ़ाकर 7.65 प्रतिशत कर दिया जाएगा.

बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने भी बढ़ाई थी ब्याज दरें
नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC), बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने 39 महीने की जमा अवधि के लिए एक स्पेशल स्कीम लॉन्च की है. इसके तहत वरिष्ठ नागरिकों को 7.85 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. गैर-वरिष्ठ नागरिकों को 7.60 फीसदी की दर ऑफर की गई है.

बजाज फाइनेंस लिमिटेड की यह स्पेशल स्कीम आज, मंगलवार, से प्रभावी हो चुकी है. इस स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को अधिकत 7.95 फीसदी तक ब्याज मिल सकता है, लेकिन उन्हें 44 महीनों के लिए FD में पैसा डालना होगा. 44 महीनों के लिए गैर-वरिष्ठ नागरिकों को 7.70 फीसदी की दर से ब्याज दर ऑफर की जा रही है. आम नागरिकों के लिए 12 से 23 महीने की कम्यूलेटिव FD में 6.80 फीसदी, जबकि 15 महीनों की स्पेशल एफडी के तहत 6.95 फीसदी ब्याज दर मिलेगी.

Tags: Bank FD, FD Rates, Fixed deposits

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें