रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद से FD पर अब निवेशकों को ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है.
नई दिल्ली. रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद से ही बैंकों द्वारा ब्याज दरों को बढ़ाने का सिलसिला जारी है. लोन पर ब्याज दर बढ़ने के अलावा बैंक जमा पर भी ब्याज दरों में इजाफा होने लगा है. इसी कड़ी में सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बढ़ोतरी की है.
24 सितंबर, 2022 से नई दरें प्रभावी
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. नई दरें 24 सितंबर, 2022 से प्रभावी हो गई हैं. बैंक ने अपनी एफडी की ब्याज दरों में 100 बेसिस प्वाइंट्स यानी 1 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. बैंक 999 दिन की एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दर यानी 7.49 फीसदी ऑफर कर रहा है.
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की FD ब्याज दरें-
7-14 दिन की एफडी- 4.00%
15-45 दिन की एफडी- 4.25%
46-90 दिन की एफडी- 4.50%
91-6 महीने तक की एफडी- 5.00%
6 से 9 महीने तक की एफडी- 5.50%
9 महीने से 1 साल तक की एफडी- 6.00%
1 साल से 1 साल 6 महीने तक की एफडी- 7.00%
1 साल 6 महीने से लेकर 2 साल तक की एफडी- 7.25
2 साल से 998 दिन की एफडी- 7.25%
999 दिन की एफडी- 7.49%
31 महीने 27 दिन की एफडी से लेकर 3 साल की एफडी- 7.00%
3 से 5 साल की एफडी- 6.75%
5 साल की एफडी- 6.75%
5 से 10 साल की एफडी- 6.00%
5.40 फीसदी पर पहुंच चुकी है रेपो रेट
गौरतलब है कि आरबीआई ने महंगाई को काबू में करने के लिए रेपो रेट (Repo Rate) में मई से अब तक 1.40 फीसदी की वृद्धि की है. इस दौरान रेपो रेट 4 फीसदी से बढ़कर 5.40 फीसदी पर पहुंच चुकी है. रेपो रेट में मई में 0.40 फीसदी की वृद्धि की गई थी और जून तथा अगस्त में यह 0.50-0.50 फीसदी बढ़ाई गई.
फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों को बढ़ा चुके हैं कई बैंक
बता दें कि हाल ही में बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, करुड़ वैश्य बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक आदि भी अपनी-अपनी एफडी दरों को बढ़ा चुके हैं. दरों में बढ़ोतरी का ये सिलसिला आरबीआई के द्वारा रेपो रेट्स में बढ़ोतरी के बाद शुरू हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bank FD, FD Rates, Fixed deposits, RBI