होम /न्यूज /व्यवसाय /जब मैदान पर थे भारत-पाकिस्तान, देश में बढ़ गई थी 'दूध' की बिक्री, मैच वाले दिन रिकॉर्ड तोड़ ऑनलाइन ऑर्डर!

जब मैदान पर थे भारत-पाकिस्तान, देश में बढ़ गई थी 'दूध' की बिक्री, मैच वाले दिन रिकॉर्ड तोड़ ऑनलाइन ऑर्डर!

इंस्टामार्ट की रिपोर्ट के अनुसार, टी20 वर्ल्ड कप के दौरान दूध के सबसे ज्यादा ऑर्डर दिए गए.

इंस्टामार्ट की रिपोर्ट के अनुसार, टी20 वर्ल्ड कप के दौरान दूध के सबसे ज्यादा ऑर्डर दिए गए.

एक रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टामार्ट ने 2022 में दूध के 4.38 करोड़ से अधिक पैकेट वितरित किए. स्विगी द्वारा संचालित इंस्टें ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ऑनलाइन फूड और ग्रॉसरी डिलीवर करने वाली कंपनियों की एक रिपोर्ट सामने आई है.
इंडिया-पाकिस्तान के मैच के दौरान ऐप पर दूध सबसे ज्यादा ऑर्डर किया जाने वाला आइटम बना.
ऑनलाइन ग्रॉसरी खरीदने के मामले में बेंगलुरु के ग्राहक सबसे आगे रहे.

नई दिल्ली. इंडिया और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच (India-Pakistan Cricket Match) के दौरान टीवी तोड़ने या टीम और खिलाड़ियों के खिलाफ दर्शकों के गुस्से का इजहार करने से जुड़ी खबरें अक्सर आपने सुनी होगी. लेकिन क्या आपने यह कभी सुना कि भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच के दौरान दूध की बिक्री बढ़ी. दरअसल इसे लेकर ऑनलाइन फूड और ग्रॉसरी डिलीवर करने वाली कंपनियों की एक रिपोर्ट सामने आई है.

इस रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टामार्ट ने 2022 में दूध के 4.38 करोड़ से अधिक पैकेट वितरित किए. स्विगी द्वारा संचालित इंस्टेंट डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म पर दूध दूसरा सबसे अधिक ऑर्डर किया जाने वाला आइटम था. खास बात है कि टी20 वर्ल्ड कप के दौरान दूध के सबसे ज्यादा ऑर्डर दिए गए. Dunzo ने भी कहा कि सभी शहरों में ऐप पर दूध सबसे ज्यादा ऑर्डर किया जाने वाला आइटम बना. स्विगी ने जनवरी और नवंबर 2022 के बीच के आंकड़ों का विश्लेषण किया.

इंस्टामार्ट के डेटा से खुलासा
इंस्टामार्ट डेटा से पता चला है कि 2022 में बेंगलुरु के उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा ऑर्डर दिए. कुल मिलाकर, 50 से अधिक उपयोगकर्ताओं ने एक महीने में किराने के सामान पर ₹2,00,000 से अधिक खर्च किए. बेंगलुरु के एक सिंगल यूजर ने इंस्टामार्ट पर किराने का सामान और आवश्यक सामान खरीदने पर ₹16,60,000 से अधिक खर्च किए.

ये भी पढ़ें- BCCI ने लगाया बैन, पाकिस्तानी गेंदबाज फिर भी 10 सालों तक IPL में रिकॉर्ड से मचाता रहा धूम

स्विगी ने अपने प्लेटफॉर्म पर ऑर्डर की जानकारी देते कहा, “जबकि बेंगलुरु ने 2022 में सबसे ज्यादा क्विक कॉमर्स ग्रॉसरी का रुख किया, वहीं गुड़गांव के एक यूजर ने 11 महीनों में सबसे ज्यादा 1,542 बार
ऑर्डर किया- जिसमें इंस्टेंट नूडल्स और फुल-फैट मिल्क के बार-बार ऑर्डर शामिल हैं.”

मैच के दौरान नॉन-एल्कोहलिक बियर की मांग भी थी
पिछले साल, स्विगी इंस्टामार्ट ने चाय के ऑर्डर में 305.55% की वृद्धि देखी; कॉफी के ऑर्डर में 273.67% का उछाल देखा गया. इस बीच, प्लेटफॉर्म के उपयोगकर्ताओं ने बेंगलुरु, मुंबई हैदराबाद, पुणे और दिल्ली के शहरों से 50 लाख किलोग्राम से अधिक जैविक फलों और सब्जियों का ऑर्डर दिया, जिससे ऐसे उत्पादों की मांग बढ़ गई.

प्लेटफॉर्म पर 17 लाख किलोग्राम से अधिक विदेशी फल जैसे ड्रैगन फ्रूट,पोमेलो, बेरी, वुड एप्पल का ऑर्डर दिया गया. इस बीच, टी-20 मैचों जैसे खेल आयोजनों के दौरान, नॉन-एल्कोहलिक बियर की मांग थी, खासकर जब भारत पाकिस्तान से भिड़ा. मैच के दिन इस कैटेगरी की डिमांड में 86% का उछाल दर्ज किया गया.

Tags: Babar Azam, Cricket Matches Today, India Pakistan match, T20 World Cup 2022, Virat Kohli

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें