इंस्टामार्ट की रिपोर्ट के अनुसार, टी20 वर्ल्ड कप के दौरान दूध के सबसे ज्यादा ऑर्डर दिए गए.
नई दिल्ली. इंडिया और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच (India-Pakistan Cricket Match) के दौरान टीवी तोड़ने या टीम और खिलाड़ियों के खिलाफ दर्शकों के गुस्से का इजहार करने से जुड़ी खबरें अक्सर आपने सुनी होगी. लेकिन क्या आपने यह कभी सुना कि भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच के दौरान दूध की बिक्री बढ़ी. दरअसल इसे लेकर ऑनलाइन फूड और ग्रॉसरी डिलीवर करने वाली कंपनियों की एक रिपोर्ट सामने आई है.
इस रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टामार्ट ने 2022 में दूध के 4.38 करोड़ से अधिक पैकेट वितरित किए. स्विगी द्वारा संचालित इंस्टेंट डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म पर दूध दूसरा सबसे अधिक ऑर्डर किया जाने वाला आइटम था. खास बात है कि टी20 वर्ल्ड कप के दौरान दूध के सबसे ज्यादा ऑर्डर दिए गए. Dunzo ने भी कहा कि सभी शहरों में ऐप पर दूध सबसे ज्यादा ऑर्डर किया जाने वाला आइटम बना. स्विगी ने जनवरी और नवंबर 2022 के बीच के आंकड़ों का विश्लेषण किया.
इंस्टामार्ट के डेटा से खुलासा
इंस्टामार्ट डेटा से पता चला है कि 2022 में बेंगलुरु के उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा ऑर्डर दिए. कुल मिलाकर, 50 से अधिक उपयोगकर्ताओं ने एक महीने में किराने के सामान पर ₹2,00,000 से अधिक खर्च किए. बेंगलुरु के एक सिंगल यूजर ने इंस्टामार्ट पर किराने का सामान और आवश्यक सामान खरीदने पर ₹16,60,000 से अधिक खर्च किए.
स्विगी ने अपने प्लेटफॉर्म पर ऑर्डर की जानकारी देते कहा, “जबकि बेंगलुरु ने 2022 में सबसे ज्यादा क्विक कॉमर्स ग्रॉसरी का रुख किया, वहीं गुड़गांव के एक यूजर ने 11 महीनों में सबसे ज्यादा 1,542 बार
ऑर्डर किया- जिसमें इंस्टेंट नूडल्स और फुल-फैट मिल्क के बार-बार ऑर्डर शामिल हैं.”
मैच के दौरान नॉन-एल्कोहलिक बियर की मांग भी थी
पिछले साल, स्विगी इंस्टामार्ट ने चाय के ऑर्डर में 305.55% की वृद्धि देखी; कॉफी के ऑर्डर में 273.67% का उछाल देखा गया. इस बीच, प्लेटफॉर्म के उपयोगकर्ताओं ने बेंगलुरु, मुंबई हैदराबाद, पुणे और दिल्ली के शहरों से 50 लाख किलोग्राम से अधिक जैविक फलों और सब्जियों का ऑर्डर दिया, जिससे ऐसे उत्पादों की मांग बढ़ गई.
प्लेटफॉर्म पर 17 लाख किलोग्राम से अधिक विदेशी फल जैसे ड्रैगन फ्रूट,पोमेलो, बेरी, वुड एप्पल का ऑर्डर दिया गया. इस बीच, टी-20 मैचों जैसे खेल आयोजनों के दौरान, नॉन-एल्कोहलिक बियर की मांग थी, खासकर जब भारत पाकिस्तान से भिड़ा. मैच के दिन इस कैटेगरी की डिमांड में 86% का उछाल दर्ज किया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, Cricket Matches Today, India Pakistan match, T20 World Cup 2022, Virat Kohli