आनंद राठी ने टाटा पावर में खरीद की सलाह दी है.
नई दिल्ली. टाटा पावर की सब्सिडियरी ने राजस्थान के जेट स्टार में 160 मेगावाट की एसी सोलर प्रोजक्ट शुरू की है. इसमें करीब 6,75,000 मोनोक्रिस्टलाइन पीवी मॉड्यूल का उपयोग किया गया था. यह प्रति वर्ष 387 MUs एनर्जी का प्रोडक्शन करेगा. हाल के डेवलपमेंट से घरेलू ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म आनंद राठी को टाटा पावर के प्रदर्शन में मौजूदा स्तरों से सुधार की उम्मीद है. इस फर्म ने टाटा पावर के शेयर को संशोधित लक्ष्य मूल्य के साथ ‘खरीदें’ का टैग दिया है. इसने अपनी बाय रेटिंग को बरकरार रखते हुए, इस मल्टीबैगर स्टॉक का संशोधित लक्ष्य 316 रुपये प्रति शेयर रखा है.
टाटा पावर के शेयर में 1 एक साल में 175 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है, जबकि टाटा ग्रुप का ये स्टॉक 2022 में अब तक 28 फीसदी से अधिक ऊपर है. आज बुधवार को खबर लिखे जाने (3 बजे) तक शेयर मार्केट में भारी गिरावट के बावजूद टाटा पावर के शेयर में 6.55 फीसदी की तेजी थी. इसकी प्राइस 291.55 रुपये है. एक दिन पहले यानी मंगलवार को भी इसमें तेजी दर्ज की गई थी.
टाटा पावर कंपनी ने मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) में अपने सभी रेसिडेंसियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट में एंड-टू-एंड ईवी चार्जिंग सॉल्यूशन प्रदान करने के लिए प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर रुस्तमजी ग्रुप के साथ सहयोग किया है. इसके तहत टाटा पावर एमएमआर में रुस्तमजी के रेसिडेंट की सुविधा के लिए चार्जिंग का इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करेगा.
SEUPTCL की बोली जीती
इस बीच, टाटा पावर की सिंगापुर स्थित ज्वाइंट वेंचर (JV), रिसर्जेंट पावर वेंचर्स ने साउथ ईस्ट यूपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी (SEUPTCL) की तनावग्रस्त संपत्ति (stressed asset) के अधिग्रहण के लिए बोली जीत ली है. यह पावर ट्रांसमिशन कंपनी दिवाला एवं दिवालियापन संहिता (Insolvency and Bankruptcy Code) के दायरे में थी. टाटा पावर के पूर्ण स्वामित्व वाले सिंगापुर स्थित ज्वाइंट वेंचर टाटा पावर इंटरनेशनल में टाटा पावर का 26 फीसदी स्टेक है.
ये भी पढ़ें- इस मेटल स्टॉक में जोरदार तेजी, राकेश झुनझुनवाला के पास यह शेयर, क्या आपने भी खरीदा है?
704340 मीट्रिक टन कार्बन उत्सर्जन होगा कम
इसके अलावा इसकी रिन्यूएबल एनर्जी (Renewable Energy) इकाई ने गुजरात के धोलेरा में 300 मेगावाट की परियोजना शुरू की है. इस प्रोजेक्ट से सालाना 774 MUs एनर्जी मिलेगी. साथ ही, यह प्रति वर्ष करीब 704340 मीट्रिक टन कार्बन उत्सर्जन को कम करेगा.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह के लाभ या हानि के लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Power plants, Shares, Tata