नई दिल्ली. अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड (Tax saving Mutual Fund) एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इसमें थोड़ा जोखिम रहता है, लेकिन मोटा मुनाफा कमाने का मौका भी रहता है. खास बात है कि इसमें निवेश करने के साथ आप टैक्स की बचत भी कर सकते हैं.
इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS) म्युचुअल फंड (Mutual Fund) एक बेस्ट इंवेस्टमेंट माना जाता है. यहां शानदार रिटर्न के साथ टैक्स की बचत भी होती है. इनकम टैक्स एक्ट (Income Tax Act) के सेक्शन 80C के तहत एक निवेशक एक वित्त वर्ष में 1.50 लाख रुपये तक की टैक्स बचत कर सकता है.
रिटर्न चाहने वालों के लिए बेहतर विकल्प
वैसे निवेश जो टैक्स की बचत के साथ शानदार रिटर्न चाहते हैं, उनके म्यूचुअल फंड एक बेहतर विकल्प हो सकता है. यूनियन लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड (Union Long Term Equity Fund) इसका एक बेहतर उदाहरण है. आइए जानते हैं कि 2 जनवरी 2013 से अब तक इस फंड ने कितना रिटर्न दिया है…
जानिए कितना दिया है रिटर्न
पिछले एक साल के दौरान Union Long Term Equity Fund के जरिये सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) के निवेशकों को सालाना रिटर्न 10 फीसदी और 5.36 फीसदी Absolute रिटर्न मिला है. दो साल में इस फंड के जरिये सालाना रिटर्न 31 फीसदी और Absolute रिटर्न 34 फीसदी मिला है. तीन साल में यह क्रमशः 25.50 फीसदी और 45 फीसदी रहा है.
1.26 लाख के निवेश पर 14.55 लाख का फंड
वैल्यू रिसर्च (Value Research) वेबसाइट के अनुसार, अगर कोई निवेशक 10000 रुपये हर महीने का निवेश इस स्कीम में करता है तो एक साल बाद 1.26 लाख रुपये हो गया. 3 साल पहले से किया गया यही निवेश अब बढ़कर 5.20 लाख रुपये हो गया. 7 साल पहले जिस किसी निवेशक ने इस फंड पर भरोसा जताया होगा, आज उसका रिटर्न बढ़कर 14.55 लाख रुपये हो गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Investment, Personal finance, Returns of mutual fund SIPs, Tax savings