होम /न्यूज /व्यवसाय /कल बंद रहेगा बाजार, देखें अब बाकी बचे साल में कितने दिन रहेगी स्टॉक मार्केट की छुट्टी

कल बंद रहेगा बाजार, देखें अब बाकी बचे साल में कितने दिन रहेगी स्टॉक मार्केट की छुट्टी

31 अगस्त के बाद इस साल बाजार की 4 और दिन छुट्टी होगी.

31 अगस्त के बाद इस साल बाजार की 4 और दिन छुट्टी होगी.

इस साल 31 अगस्त के बाद अब 4 और दिन शेयर बाजारों की छुट्टी रहेगी. इसमें साप्ताहिक अवकाश शामिल नहीं है. आपको बता दें कि स ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

शेयर बाजारों की साप्ताहिक अवकाश के अलावा कल के बाद इस साल 4 छुट्टियां और होंगी.
31 अगस्त को बाजार गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में बंद रहेंगे. कमोडिटी मार्केट शाम के सत्र में खुलेंगे.
शेयर मार्केट की इस साल 13 छुट्टियां निर्धारित थीं. इनमें साप्ताहिक अवकाश शामिल नहीं हैं.

नई दिल्ली. बुधवार को गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में शेयर बाजार कारोबार के लिए बंद रहेंगे. बीएसई हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (एसएलबी) सेगमेंट 31 अगस्त को बंद रहेगा. वहीं, मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज केवल सुबह के सत्र (सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक) बंद रहेगा. जबकि शाम के सत्र (शाम 5 बजे से रात 11.30 बजे तक) में कारोबार होगा.

इसी तरह नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड (एनसीडीईएक्स) सुबह के सत्र के दौरान सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे के बीच बंद रहेगा. जबकि शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक काम होगा.

ये भी पढें- Musk Twitter : डील रद्द करने के लिए मस्‍क ने भेजा दूसरा नोटिस, ट्विटर के शेयर टूटे

2022 में शेयर बाजार के अवकाश
इस साल के बाकी बचे महीनों में साप्ताहिक अवकाश के अलावा शेयर बाजार की कुल 4 दिन छुट्टी रहेगी. इस दिन बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा. 31 अगस्त 2022 के बाद स्टॉक मार्केट की अगली छुट्टी अक्टूबर के महीने में पड़ेगी यानी सितंबर में कोई मार्केट हॉलिडे नहीं है. स्टॉक एक्सचेंज अक्टूबर और नवंबर में कुल मिलाकर चार अन्य मौकों पर बंद रहेंगे. 5 अक्टूबर (बुधवार) को दशहरे, 24 अक्टूबर (सोमवार) को दिवाली और 26 अक्टूबर (बुधवार) को दीवाली बलि प्रतिपदा के मौके पर बंद रहेंगे. नवंबर में गुरुनानक जयंती के कारण 8 नवंबर (मंगलवार) को एक बाजार बंद रहेगा. गौरतलब है कि कुल मिलाकर कैलेंडर वर्ष 2022 में बाजार के 13 अवकाश घोषित थे.

1564 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स
आज सेंसेक्स करीब 6 महीने बाद 1500 से अधिक अंकों के उछाल के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स आज 1564 अंक (2.70%) चढ़कर 59,527 बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 446 अंकों (2.58%) की तेजी के साथ 17759.30 पर बंद हुआ. शेयर बाजार ने आज निवेशकों की संपत्ति में 5.71 लाख करोड़ रुपये का इजाफा किया है. बजाज फाइनेंस (5.42 फीसदी) और बजाज फिनसर्व (4.99 फीसदी) के शेयरों में आज सर्वाधिक तेजी देखने को मिली.

क्या है इस तेजी का कारण
विशेषज्ञों का मानना है कि भारत अन्य देशों के मुकाबले काफी बेहतर स्थिति में है. आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूचुअल फंड के सीईओ ए. बालासुब्रमण्यम के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधारों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि टैक्स कलेक्शन में सुधार और ग्रामीण अर्थव्यव्यवस्था में निवेश काफी सकारात्मक कदम हैं. इसके अलावा इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही के जीडीपी डेटा से भी लोगों को काफी उम्मीद है और यह सेंटीमेंट बाजार में दिख रहा है.

Tags: Bank holiday list, Business news in hindi, Share market, Stock market

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें