होम /न्यूज /व्यवसाय /निवेशकों की संपत्ति स्वाहा करने वाले पेटीएम के शेयरों में दिखी जोरदार तेजी, क्या रही इसके पीछे की वजह?

निवेशकों की संपत्ति स्वाहा करने वाले पेटीएम के शेयरों में दिखी जोरदार तेजी, क्या रही इसके पीछे की वजह?

पेटीएम के लोन डिस्बर्समेंट में 780 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.

पेटीएम के लोन डिस्बर्समेंट में 780 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.

Paytm stocks- पेटीएम के शेयरों में सोमवार को 3 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली. पेटीएम के शेयरों में पिछले एक हफ्ते में ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पेटीएम के शेयरों में आज 3 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली.
कंपनी के लोन डिस्बर्समेंट में वार्षिक आधार पर करीब 780 फीसदी का इजाफा हुआ.
पेटीएम के शेयर अपने 52 हफ्तों के हाई से करीब 65 फीसदी नीचे हैं.

नई दिल्ली. पेमेंट व फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी पेटीएम (Paytm) के शेयर सोमवार को सेंसेक्स पर 3 फीसदी की तेजी के साथ 718 रुपये तक पहुंच गए. हालांकि, बाद में थोड़ी गिरावट दिखी लेकिन फिर भी शेयर 1.50 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. पेटीएम उन शेयरों में शामिल है जिसने अपने आईपीओ निवेशकों का पैसा खूब डुबोया था. वहीं, अब पिछले एक सप्ताह में ये शेयर 7.50 फीसदी से ऊपर का रिटर्न दर्ज कर चुका है.

आज इसके शेयरों में आई तेजी की प्रमुख वजह रही कंपनी का लोन डिस्बर्समेंट. कंपनी ने अप्रैल-जून तिमाही में लगभग 5,554 करोड़ रुपये पर का लोन दिया जो वार्षिक आधार पर करीब 780 फीसदी अधिक है. वहीं, तिमाही आधार पर यह 9 फीसदी अधिक है. कंपनी का लोन बिजनेस वार्षिक आधार पर 24,000 करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया है.

ये भी पढ़ें- सीनियर सिटीजन के हेल्‍थ इंश्‍योरेंस क्‍लेम में लगता है ज्‍यादा समय, किन कारणों से होती है देरी, सर्वे में हुआ खुलासा

पिछले साल बांटा था 632 करोड़ रुपये का लोन
कंपनी ने बताया है कि उसने पिछले साल समान तिमाही में 14.33 लाख लोन के तहत 632 करोड़ रुपये का लोन दिया था. वहीं, जून 2022 तिमाही में लोन की संख्या 492 फीसदी बढ़कर 85 लाख तक पहुंच गई है. कंपनी के सुपर ऐप पर मंथली ट्रांजेक्टिंग यूजर्स की संख्या 7.6 करोड़ तक पहुंच गई है. इसके अलावा मर्चेंट पेमेंट वॉल्यूम सालाना आधार पर 101 फीसदी तक बढ़ गया है. कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका मर्चेंट पेमेंट वॉल्यूम 2.96 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया.

कंपनी के शेयरों की स्थिति
कंपनी के शेयरों में तेजी के कारण आज कुछ समय के लिए इसका मार्केट कैप 46,647 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था. हालांकि ये शेयर अपने 52 हफ्तों के हाई 1961 रुपये से अब भी करीब 65 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. पेटीएम पिछले साल वन97 कम्युनिकेशन के रूप में बाजार में लिस्ट हुई थी. जानकारों की राय के अनुसार, बहुत अधिक वैल्युएशन के कारण इसके शेयरों को भारी गिरावट का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें- Multibagger Stock: एक साल में दिया 158 फीसदी रिटर्न, आज भी 10 फीसदी की तेजी

अभी क्या करें निवेशक?
प्रोफीशिएंट इक्विटीज लिमिटेड के फाउंडर मनोज डालमिया ने इसे 800 रुपये के टारगेट के साथ खरीदने या होल्ड करने की राय दी है. जेपी मॉर्गन ने इसे मार्च 2023 तक 1000 रुपये का टारगेट दिया है. वहीं, सिटी रिसर्च ने इसे 915 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.

Tags: BSE Sensex, Business news, Business news in hindi, Paytm, Paytm’s Vijay Shekhar Sharma, Stocks

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें