होम /न्यूज /व्यवसाय /Bhaidooj Special : बहन को दें ऐसा गिफ्ट जो जिंदगीभर काम आए, इन तरीकों से सुरक्षित बनाएं उसका भविष्‍य

Bhaidooj Special : बहन को दें ऐसा गिफ्ट जो जिंदगीभर काम आए, इन तरीकों से सुरक्षित बनाएं उसका भविष्‍य

भाईदूज के मौके पर बहनें अपने भाइयों की पूजा करती हैं.

भाईदूज के मौके पर बहनें अपने भाइयों की पूजा करती हैं.

भाईदूज त्‍योहार का इंतजार कर रहे भाइयों को अगर अपनी बहनों के लिए कोई फाइनेंशियल गिफ्ट लेना है तो बाजार में मौजूद कई विक ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

बहन के आर्थिक भविष्‍य को मजबूत बनाना है तो उसे टर्म इंश्‍योरेंस का तोहफा दे सकते हैं.
टर्म इंश्‍योरेंस में 1 करोड़ रुपये तक का कवरेज बेहद मामूली प्रीमियम पर मिलता है.
बहन को उपहार के रूप में दूसरा सबसे अच्‍छा तोहफा हेल्‍थ इंश्‍योरेंस का हो सकता है.

नई दिल्‍ली. दिवाली का त्‍योहार बीत गया और अब भाई दूज की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस दिन बहनें अपने भाइयों को राखी तो नहीं बांधतीं लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए पूजा-अर्चना जरूर करती हैं. भाई भी अपनी बहनों के प्रति प्‍यार जताने के लिए उन्‍हें तमाम तरह के तोहफे देते हैं. इस भाईदूज अगर आप भी अपनी बहन को कुछ अच्‍छा गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो ऐसे फाइनेंशियल गिफ्ट दें जो जिंदगीभर उनके काम आए.

टर्म इंश्‍योरेंस की मजबूत दीवार
अपनी बहन के आर्थिक भविष्‍य को मजबूत बनाना है तो उसे टर्म इंश्‍योरेंस का तोहफा दे सकते हैं. यह सिर्फ एक बीमा उत्‍पाद नहीं है, बल्कि आर्थिक सुरक्षा की ऐसी मजबूत दीवार है जो किसी भी आपात स्थिति में उसे बिखरने नहीं देती. आपकी बहन का पूरा परिवार इस चारदीवारी के भीतर सुरक्षित महसूस करता है. टर्म इंश्‍योरेंस में 1 करोड़ रुपये तक का कवरेज बेहद मामूली प्रीमियम पर मिलता है तो इस भाईदूज यह आपके लिए बेहतर विकल्‍प बन सकता है.

ये भी पढ़ें – पैसे की बात: आपको क्यों नहीं मिलता पर्सनल लोन, जबकि कुछ लोगों को मिलता है चुटकी में?

हेल्‍थ इंश्‍योरेंस से कम होगा जोखिम
बहन को उपहार के रूप में दूसरा सबसे अच्‍छा तोहफा हेल्‍थ इंश्‍योरेंस का हो सकता है. आपकी बहन और उसका परिवार इस तोहफे से खुद को सुरक्षित महसूस करेगा. कोरोनाकाल में पूरी दुनिया ने देखा कि किस तरह मुसीबत एक परिवार को आर्थिक रूप से तोड़ सकती है. ऐसे में एक अच्‍छा हेल्‍थ इंश्‍योरेंस न सिर्फ बहन को सुरक्षित महसूस कराएगा, बल्कि आपात स्थि‍ति में उसके ऊपर आर्थिक बोझ भी नहीं पड़ने देगा.

सुकन्‍या समृद्धि का उपहार
आपकी बहन छोटी है तो उसे प्‍यार के साथ आपके छांव की भी जरूरत होगी. अपनी बहन के नाम से सुकन्‍या समृद्धि का खाता खुलवाएं और मजबूत आर्थिक भविष्‍य की नींव डाल सकते हैं. इसमें आपकी ओर से जमा की गई छोटी-छोटी रकम बहन के साथ ही बढ़ती जाएगी और उसके बालिग होने पर चाहे शादी का खर्च हो या उसकी उच्‍च शिक्षा की लागत, दोनों ही लक्ष्‍य इससे पूरे हो जाएंगे.

बैंक एफडी या शेयर में निवेश
बहन को भविष्‍य में किसी परेशानी से बचाने या उसे आर्थिक संकट से निकालने के लिए एक फंड तैयार करना हमेशा से अच्‍छा विकल्‍प रहा है. इस लिहाज से आप अपनी बहन के नाम बैंक में एफडी खुलवा सकते हैं, जबकि शेयर बाजार की समझ रखते हैं तो बहन के लिए स्‍टॉक भी खरीद सकते हैं. इक्विटी में पैसे लगाने का जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं तो म्‍यूचुअल फंड भी बढि़या विकल्‍प बन सकता है.

ये भी पढ़ें – Investment Tips : विदेशी शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले समझें जरूरी बातें, फिर यूं करें शुरुआत

सोना…हमेशा खरा विकल्‍प
बहन को तोहफे में सोना देना हमेशा से ही खरा विकल्‍प रहा है. लड़कियों को सोने के गहने वैसे भी बहुत ज्‍यादा पसंद होते हैं और इसके जरिये आप उसे मजबूत आर्थिक मंच भी उपलब्‍ध करा सकते हैं. उसे भविष्‍य में जरूरत पड़ने पर यही सोना काम आ सकता है. आप चाहें तो फिजिकल सोने के बजाए उसे डिजिटल सोना भी गिफ्ट कर सकते हैं. इसके लिए गोल्‍ड ईटीएफ बेहतर विकल्‍प बन सकता है. यह 100 फीसदी खरा सोना होता है और यह सुरक्षित भी ज्‍यादा होता है.

Tags: Business news in hindi, Free health insurance, Gold investment, Insurance, Insurance scheme

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें