होम /न्यूज /व्यवसाय /सिर्फ 25 हजार रु में शुरू हो सकता है ये बिजनेस, महीने का 50 हजार तक कमा सकते हैं

सिर्फ 25 हजार रु में शुरू हो सकता है ये बिजनेस, महीने का 50 हजार तक कमा सकते हैं

 सिर्फ 25 हजार में शुरू हो सकता है ये बिजनेस

सिर्फ 25 हजार में शुरू हो सकता है ये बिजनेस

कहा जाता है कि अपना बिजनेस नौकरी से हमेशा अच्छा होता है. बिजनेस भले ही छोटा क्यों न हो वो आप अपनी मर्जी के मालिक होते ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली . कोरोना काल में बहुत सारे लोग अपना कुछ करने की सोच रहे हैं. कहा जाता है कि अपना बिजनेस नौकरी से हमेशा अच्छा होता है. बिजनेस भले ही छोटा क्यों न हो वो आप अपनी मर्जी के मालिक होते हैं. आपको बिजनेस में ऑर्डर नहीं सुनना पड़ता. जितनी मेहनत करेंगे उतना मुनाफा कमाएंगे, जबकि जॉब में ऐसा नहीं होता. जिस बिजनेस की जानकारी हम देने जा रहे हैं, उसे शुरू करने के लिए आपको बहुत अधिक पैसों की भी जरूरत नहीं है.

    जिस बिजनेस की हम जानकारी दे रहे हैं वो कार वॉशिंग का. सुनने में आपको ये एक रॉडसाइड बिजनेस लग सकता है, मगर ऐसा है नहीं. ये एक अच्छा प्रोफेश्नल बिजनेस साबित हो सकता है. अच्छी बात ये है कि यदि आपका काम चल पड़े तो आप कार मैकेनिक हायर करके एक नयी यूनिट भी अपने बिजनेस में जोड़ सकते हैं.
    कैसे करें इस बिजनेस की शुरुआत

    खरीदनी होगी कार वॉशिंग मशीन कार वॉशिंग के लिए आपके पास प्रोफेश्नल मशीन होनी चाहिए. इन मशीनों की शुरुआत 12 हजार रु के आस-पास होती है. वैसे इनकी कीमत 1 लाख रु तक हो सकती है. मगर शुरुआत में आप सस्ती मशीन से काम चला सकते हैं. 14 हजार रु में आपको 2 हॉर्स पावर वाली मशीन मिल जाएगी, जो बढ़िया काम करेगी. इस 14000 रु में आपको पाइप और नोजल सब मिलेगा.

    यह भी पढ़ें- Personal loan लेने से पहले Cibil Score सहित पांच प्रमुख बातों का रखें ध्यान, फायदे में रहेंगे

    जानिए बाकी जरूरी सामान
    आपके पास 30 लीटर का वैक्यूम क्लीनर होना जरूरी है. इसकी कीमत 10 हजार रु तक होगी. बाकी सामान में शैंपू और टायर पॉलिश के अलावा ग्लव्स और 5 लीटर की डैशबोर्ड पॉलिश केन शामिल हैं. ये सामान 2000 रु तक में मिल जाएगा. एक बात का ध्यान रहे कि आपको अपना बिजनेस ऐसी जगह जमाना होगा, जो भीड़-भाड़ वाला न हो. वरना कारें आपके आउटलेट के बाहर खड़ी होंगी, जिससे दिक्कत होगी.

    यह भी पढ़ें – कोरोना की दूसरी लहर का अर्थव्यवस्था पर ज्यादा समय तक नुकसान देखने को मिल सकता है: Moody’s

    पार्टनरशिप में भी बिजनेस संभव

    अगर आपके पास अपनी ऐसी लोकेशन है तो बहुत अच्छा, मगर यदि न हो तो आप कहीं किराये पर जगह ले सकते हैं. तीसरा ऑप्शन है कि आप किसी कार मैकेनिक आउटलेट पर बात करके वहीं वॉशिंग के लिए अपना सेट-अप लगा सकते हैं. इसके लिए आपको मैकेनिक से पार्टनरशिप करनी होगी. इसमें किराये का बंटवारा या प्रोफिट का बंटवारा हो सकता है.

    कितनी होगी कमाई

    कार वॉशिंग के चार्जेस 150 रु से 450 रु तक होते हैं. यदि आपको दिन में 7-8 कारें मिल जाएं और औसतन 250 रु प्रति कार कमाई हो तो रोजाना 2000 रु तक की कमाई संभव है. साथ में आपको बाइकें भी मिल सकती हैं. अगर इतना न भी हो तो आपको महीने 30-40 हजार रु की कमाई आराम से हो सकती है. यदि आप मैकेनिक हैं तो क्या कहने. आपका प्रोफिट काफी अधिक रहेगा. शुरुआत छोटे स्तर पर की जा सकती है, मगर समय के साथ जैसे-जैसे आपका बिजनेस बढ़े आपको तगड़ा बेनेफिट होगा.

    Tags: Business, Business ideas, Business news in hindi, Car, Car Bike News

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें