होम /न्यूज /व्यवसाय /कोरोना संकट के बीच हटाए जाने वाले कर्मचारियों को 7 महीने का वेतन दे रही ये कंपनी

कोरोना संकट के बीच हटाए जाने वाले कर्मचारियों को 7 महीने का वेतन दे रही ये कंपनी

कोरोना संकट के बीच बहुत सी कंपनियों के कर्मचारियों को नौकरी से हटाया गया.

कोरोना संकट के बीच बहुत सी कंपनियों के कर्मचारियों को नौकरी से हटाया गया.

ग्लोबल आईटी कंपनी एसेंचर (Accenture) कोरोना संकट से बने हालातों के कारण बड़े पैमाने पर अपने कर्मचरियों को नौकरी से हटा ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    नई दिल्ली. कोरोना संकट के कारण भारत (Coronavirus in India) समेत दुनियाभर में कारोबारी गतिविधियां ठप पड़ गईं. इससे बड़ी-बड़ी कंपनियों की आर्थिक हालत (Economic Condition) खराब हो गई. कारोबार को चलाए रखने के लिए ज्‍यादातर कंपनियों ने या तो कर्मचारियों की सैलरी में कटौती (Salary Cut) की या छंटनी (Layoffs) का सहारा लिया. इसी कड़ी में ग्‍लोबल आईटी कंपनी एसेंचर (Accenture) भी बड़ी संख्‍या में कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है. कंपनी छंटनी के दायरे में आने वाले कर्मचरियों को सात महीने का वेतन दे रही है. हालांकि, ये सुविधा उन्‍हीं कर्मचरियों को दी जा रही है तो स्‍वेच्‍छा से इस्‍तीफे की पेशकश कर रहे हैं.

    सात महीने तक कर्मचारी के अकाउंट में क्रेडिट होती रहेगी सैलरी
    ज्‍यादातर कंपनियों किसी कर्मचारी को हटाने के दौरान एक, दो या तीन महीने का वेतन ही देती हैं. वहीं, आईटी कंपनी एसेंचर स्वेच्छा से रिजाइन करने वाले कर्मचारियों को 7 महीने के वेतन का ऑफर दे रही है. अमूमन अगर कोई कर्मचारी अपनी मर्जी से नौकरी छोड़ता है तो उसे एक, दो या तीन तीन महीने का नोटिस देना होता है. नोटिस पीरियड के दौरान वह ऑफिस में काम करता है और उसे पूरा वेतन मिल जाता है. एसेंचर के मामले में कर्मचारी जिस दिन नोटिस देगा उसके बाद के सात महीने का वेतन उसे दिया जाएगा. हालांकि, इसमें एक शर्त भी जुड़ी है. कर्मचारी को ये सात महीने का वेतन एक बार में नहीं मिलेगा. ये वेतन सात महीने तक तक उसके अकाउंट में मिलता रहेगा.

    ये भी पढ़ें- चीन पर भारी पड़ेगा भारत का ये कदम! टेक्‍सटाइल सेक्‍टर में मेगा मार्केटिंग स्‍ट्रैटजी पर काम शुरू

    " isDesktop="true" id="3269624" >

    कंपनी बना छंटनी के दायरे में आने वाले कर्मचारियों की सूची
    कोरोना संकट के कारण पैदा हुए हालात की वजह से एसेंचर ने फैसला किया था कि वह दुनिया भर में मौजूद अपने कर्मचारियों में से पांच फीसदी लोगों की छंटनी करेगी. भारत में एसेंचर के दो लाख लोग कर्मचारी काम करते हैं. अब अगर एसेंचर की योजना के आधार पर आकलन किया जाए तो भारत में एजेंचर के करीब 10,000 कर्मचारियों को नौकरी से हटाया जाएगा. टाइम्‍स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के प्रवक्‍ता ने कहा कि हम सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों की सूची तैयार कर रहे हैं. उसी के आधार पर छंटनी की जाएगी.

    Tags: Business news in hindi, Coronavirus in India, Job insecurity, Job loss, Unemployment

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें