1 अप्रैल से टोल टैक्स की दरों में देशभर में की गई वृद्धि. (photo- canva)
New Toll Tax Rates: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने 1 अप्रैल से नेशनल हाईवे और एक्सप्रसेव पर टोल की दरों में इजाफा कर दिया है. यह बढ़ोतरी 5-15 फीसदी तक की गई है. टोल की दरों में इजाफा होलसेल प्राइसिंग इंडेक्स के आधार पर किया गया है. एनएचआई के एक अधिकारी निर्माण जांबुलकर के अनुसार, होलसेल प्राइसिंग इंडेक्स के आधार पर हर साल टोल टैक्स में परिवर्तन होता है. साथ ही यह टोल का शुल्क अलग-अलग श्रेणी के वाहनों पर भी निर्भर करेगा. असम में टोल टैक्स 15 फीसदी तक बढ़ा है.
दिल्ली-एनसीआर से करीब 10 नेशनल हाईवे व एक्सप्रेसवे लगते हैं. इनमें दिल्ली-जयुपर हाईवे, दिल्ली-गरुग्राम एक्सप्रेसवे, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे, दिल्ली-आगरा हाईवे, दिल्ली-हिसार हाईवे व दिल्ली-बुलंदशहर हाईवे शामिल हैं. इसी तरह देशभर में 500 से अधिक हाईवे और करीब 18 एक्सप्रेसवे पर एनएचआई ने शुल्क टोल का शुल्क बढ़ा दिया है.
दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे
इस रास्ते पर निजी वाहनों के टोल (80 रुपये) में कोई बदलाव नहीं है. वहीं, छोटे कमर्शियल वाहनों का टोल 115 रुपये से बढ़ाकर 120 रुपये कर दिया गया है. इसी तरह मिनीबस के लिए भी टोल 115 रुपये से बढ़ाकर 120 रुपये किया गया है. बस, ट्रक और एक्सेल से ज्यादा वाले जो वाहन पहले 235 रुपये देते थे अब उन्हें 245 रुपये देने होंगे.
सोहना एलिवेटेड कॉरिडोर
सोहना में घमरोज टोल प्लाजा पर सिंगल जर्नी के लिए शुल्क 115 रुपये से बढ़ाकर 125 रुपये कर दिया गया है. एक हल्के ट्रक के लिए शुल्क को 190 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये कर दिया गया है. 2 एक्सेल वाले बस और ट्रक को अब 400 की जगह 420 रुपये देने होंगे. तीन एक्सेल वाले ट्रक 435 रुपये की जगह 455 रुपये देने होंगे.
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे
हिलालपुर से केएमपी क्रॉसिंग किसी हल्के वाहन को 90 की बजाय 95 रुपये देने होंगे. घाटा, शमशाबाद और बड़कापारा तक टोल टैक्स को 175 रुपये से बढ़ाकर 185 रुपये कर दिया गया है. वहीं, बड़कापारा से दौसा तक का टोल टैक्स 500 रुपये से बढ़ाकर 525 रुपये कर दिया गया है.
और किन बड़े एक्सप्रेसवे पर जाना हुआ महंगा
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के अलावा, मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे, दिल्ली से लगते ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भी जाने से पहले याद रखें कि आपको टोल में 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
.
Tags: Agra Lucknow Expressway, Delhi-Mumbai Expressway, Ganga Expressway, Highway toll, NHAI, Yamuna Expressway