(फोटो- kannada.news18.com)
नई दिल्ली. क्या आप गर्मी छुट्टियों के दौरान इंटरनेशनल ट्रिप प्लान कर रहे हैं? या क्या आप बिजनेस टूर के कारण अक्सर विदेश यात्रा करते हैं? तो आपको एक ऐसा क्रेडिट कार्ड (Credit Card) चाहिए तो आपको इंटरनेशन ट्रैवल पर फायदा पहुचाएं. अगर आपके पास इंटरनेशनल यात्रा के लिए सही क्रेडिट कार्ड है तो आप कई रिवार्ड पा सकते हैं.
साथ ही फ्लाइट बुकिंग, होटल में ठहरने, मेंबरशिप आदि पर सेविंग कर सकते हैं. फॉरेक्स मार्कअप फी (Forex Markup Fee) पर भी पैसे बचा सकते हैं. पैसाबाजार ने इंटरनेशनल ट्रैवल के लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड की पहचान की है जो आपकी यात्री को परेशानी मुक्त और किफायती बना देगा.
आईडीएफसी फर्स्ट वेल्थ क्रेडिट कार्ड (IDFC First Wealth Credit Card)
आईडीएफसी फर्स्ट वेल्थ क्रेडिट कार्ड इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन पर 1.5 फीसदी फॉरेक्स मार्कअप फीस लेता है. कार्डधारक हर एक क्वाटर में 4 एयरपोर्ट लाउंज का इस्तेमाल कर सकते हैं. बैंक 900 से अधिक लग्जरी होटलों के लिए प्रीमियम बेनेफिट देता है. यह 1500 से अधिक रेस्टोरेंट में 20 फीसदी तक की छूट देता है. इस कार्ड का सालाना चार्ज जीरो है.
स्टैंडर्ड चार्टर्ड इजमायट्रिप क्रेडिट कार्ड (Standard Chartered EaseMyTrip Credit Card)
स्टैंडर्ड चार्टर्ड इजमायट्रिप क्रेडिट कार्ड वेबसाइट और ऐप पर होटल और फ्लाइट बुकिंग पर फ्लैट 20 फीसदी और 10 फीसदी छूट देता है. कार्डहोल्डर को बस टिकट बुकिंग पर 125 रुपये की छूट मिलती है. यह स्टैंडअलोन होटल और एयरलाइन वेबसाइटों, ऐप्स या आउटलेट्स पर टिकट बुक करने के लिए रिवार्ड देता है. इस कार्ड का सालाना फीस 350 रुपये है.
इंटरमाइल्स एचडीएफसी बैंक सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड (InterMiles HDFC Bank Signature Credit card)
इंटरमाइल्स एचडीएफसी बैंक सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड पहले 30 दिनों के दौरान ज्वाइनिंग पर 8,000 तक इंटरमाइल्स और 6,000 रुपये खर्च करने पर 3,000 इंटरमाइल्स तक बोनस ऑफर करता है. यह 750 रुपये का फ्लाइट और 2,000 रुपये के होटल डिस्काउंट वाउचर देता है. कार्ड होल्डर्स इंटरमाइल्स वेबसाइट के माध्यम से फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए इंटरमाइल्स को रिडीम कर सकते हैं. यह वीजा और मास्टरकार्ड नेटवर्क क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को सालाना 16 लाउंज एक्सेस देता है. इस कार्ड की सालाना फीस 2,500 रुपये है.
आरबीएल वर्ल्ड सफारी क्रेडिट कार्ड (RBL World Safari Credit Card)
आरबीएल वर्ल्ड सफारी क्रेडिट कार्ड पर फॉरेक्स मार्कअप फी नहीं लगता है. इसमें कार्ड होल्डर को 3,000 रुपये का मेकमायट्रिप का वेलकम वाउचर मिलता है. कार्ड यूजर्स को इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लाउंज का उपयोग करने के लिए प्रायोरिटी पास मेंबरशिप मिलती है. इस कार्ड के एक साल में 2.5 लाख रुपये खर्च करने पर 10,000 ट्रैवल प्वाइंट्स और एक वर्ष में 5 लाख रुपये खर्च करने पर अतिरिक्त 15,000 ट्रैवल प्वाइंट्स मिलता है. इस कार्ड की सालाना फीस 3,000 रुपये है.
एसबीआई एलिट क्रेडिट कार्ड (SBI Elite Credit Card)
एसबीआई एलिट क्रेडिट कार्ड के जरिए इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन पर 1.99 फीसदी फॉरेक्स मार्कअप फी है. इस कार्ड के जरिए आप साल में 6 बार इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस कर सकते हैं. कार्डधारकों को कॉम्प्लिमेंटरी ट्राइडेंट प्रिविलेज मेंबरशिप और क्लब विस्तारा मेंबरशिप मिलती है. इस कार्ड की एनुअल फी 4,999 रुपये है.
.
Tags: Cashback Offers, Credit card, Save Money