Sensex की टॉप 10 कंपनियों में एचडीएफसी और एसबीआई को बड़ा फायदा हुआ है.
नई दिल्ली. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) में शामिल शीर्ष-10 में से 8 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (m-cap) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,52,355.03 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इनमें सबसे ज्यादा फायदा निजी क्षेत्र के सबसे बड़े कर्जदाता एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को हुआ है. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,246.89 अंक यानी 2.07 फीसदी के फायदे में रहा. सेंसेक्स ने पहली बार बृहस्पतिवार को 61,000 अंक के स्तर को पार कर लिया. वहीं, शुक्रवार को दशहरा के मौके पर शेयर बाजार बंद थे.
किसके बाजार पूंजीकरण में कितनी हुई बढ़ोतरी
एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण समीक्षाधीन सप्ताह में 46,348.47 करोड़ रुपये बढ़कर 9,33,559.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एसबीआई के बाजार मूल्यांकन में 29,272.73 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 4,37,752.20 करोड़ रुपये रहा. इसी तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का बाजार मूल्यांकन 18,384.38 करोड़ की बढ़ोतरी के साथ 17,11,554.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आईसीआईसीआई बैंक (ICIC Bank) की बाजार हैसियत 16,860.76 करोड़ बढ़कर 5,04,249.13 करोड़ रुपये रहा. वहीं, एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 16,020.7 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 5,07,861.84 करोड़ रुपये रहा.
ये भी पढ़ें- पैसा बनाने का है मौका! LIC म्यूचुअल फंड पेश करेगा Balanced Advantage Fund, सिर्फ 15 दिन के लिए खुलेगा फंड
टीसीएस के बाजार पूंजीकरण में आई गिरावट
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का बाजार पूंजीकरण 15,944.02 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,99,810.31 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) का 7,526.82 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 4,74,467.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) ने सप्ताह के दौरान 1,997.15 करोड़ रुपये जोड़े और उसका बाजार मूल्यांकन 6,22,359.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसके उलट टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का बाजार पूंजीकरण 1,19,849.27 करोड़ रुपये घटकर 13,35,838.42 करोड़ रुपये रह गया.
ये भी पढ़ें- SBI WECARE: खास ग्राहकों को FD पर मिलेगा 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज, मार्च 2022 तक है निवेश का मौका
रिलायंस टॉप-10 में पहले पायदान पर कायम
टीसीएस के तिमाही नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहने के कारण सोमवार को कंपनी के शेयर में 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. इंफोसिस (Infosys) की बाजार हैसियत भी 3,414.71 करोड़ रुपये घटकर 7,27,692.41 करोड़ रुपये रह गई. शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BSE Sensex, Business news in hindi, Hdfc bank, HUL, ICICI bank, Infosys, Kotak Mahindra Bank, Market cap, Reliance industries, Sbi, Stock market