नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार (share market) के कमजोर खुलने की उम्मीद है क्योंकि SGX निफ्टी पर रुझान भारत में सूचकांक के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत देते हैं. अप्रैल सीरीज़ की समाप्ति के दिन प्रॉफ़िट बुकिंग के कारण S&P BSE सेंसेक्स 50,000 से नीचे बंद हुआ, जबकि निफ्टी50, 15,000 से ऊपर की बिक्री का दबाव देखा गया. गुरुवार सुबह शेयर बाजार ने निवेशकों को खुश कर दिया जब मार्केट सेंसेक्स 50 हजार के पार खुला था और निफ्टी 15 हजार के पार. हालांकि बाद में बाजार की तेजी पर ब्रेक लगता गया है और अंत में बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ. 29 अप्रैल Sensex 32 यानी .06% बढ़त के साथ 49,765 पर बंद हुआ था. वहीं NSE Nifty भी 17 प्वाइंट बढ़कर 14,881 पर बंद हुआ था.
सेक्टोरियल इंडेक्स में मेटल, ऊर्जा, तेल और गैस और स्वास्थ्य सेवा के शेयरों में खरीदारी देखी गई, जबकि ऑटो, दूरसंचार, कंज्यूमर और capital goods में मुनाफावसूली देखी गई.
ग्लोबल मार्केट
S&P 500 गुरुवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. फेसबुक की मजबूत कमाई से इसे फायदा लाभ हुआ, जबकि निवेशकों को अमेजन के आगामी परिणामों की प्रतीक्षा है. डॉउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.71% बढ़कर 34,059.42 अंक पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 0.64% बढ़कर 4,210.02 पर पहुंच गया.
SGX निफ्टी
SGX निफ्टी पर रुझान भारत में व्यापक सूचकांक के लिए एक नकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है, जिसमें 81 अंक या 0.54 प्रतिशत की गिरावट है. निफ्टी वायदा 7:20 IST पर सिंगापुर के एक्सचेंज में 14,850 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
नए केस 3.86 लाख, रिकवर 2.91 लाख
देश कल में 3 लाख 86 हजार नए कोरोना केस सामने आए. 2 लाख 90 हजार से ज्यादा मरीज रिकवर हुए. महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री की अगुवाई में आज 11 बजे कैबिनेट की अहम बैठक है.
बंगाल में TMC को हल्की बढ़त
EXIT POLLS में पश्चिमं बंगाल में TMC को BJP की कड़ी चुनौती दे रही है. असम में BJP सरकार की वापसी संभव है. वही तमिलनाडु में DMK+ को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर आ रहा है . केरल में LDF की वापसी के साफ संकेत दे रहा है. पुदुचेरी में NDA सरकार बन सकती है.
आज आएंगे INDUSIND के नतीजे
आज INDUSIND BANK के नतीजे आएंगे. BANK का मुनाफा दोगुना हो सकता है.ब्याज आय में भी 8% की बढ़तोरी संभव है.
आज आएंगे RELIANCE के नतीजे
आज RELIANCE के नतीजे आएंगे. तिमाही आधार पर आय में 23 परसेंट तो मुनाफे में 13 परसेंट का उछाल का अनुमान है. पिछले 4 दिनों में शेयर ने दिया 6 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिए है.
TITAN के मुनाफे में 48% का उछाल
चौथी तिमाही में TITAN के मुनाफे में 48 परसेंट तो आय में 60 परसेंट से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन मार्जिन में ढाई परसेंट की कमी आई है. ज्वेलरी सेगमेट में मजबूत पेंट-अप डिमांड दिखा.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news in hindi, Stock market today
FIRST PUBLISHED : April 30, 2021, 08:27 IST