टोरस क्लिंग ब्लॉकचैन आईएफएससी (Torus Kling Blockchain IFSC) ने भारत के पहले बिटक्वाइन और इथेरियम फ्यूचर्स ईटीएफ के लिए इंडिया आईएनएक्स (India INX) के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया है.
नई दिल्ली. गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड यानी गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) के बारे में आप काफी समय से जानते होंगे. अब बहुत जल्द दुनिया की सबसे प्रचलित क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन के ईटीएफ (Bitcoin ETF) के बारे में भी सुनेंगे. दरअसल, भारत का पहला बिटकॉइन ईटीएफ लॉन्च करने की तैयारी शुरू हो गई है.
भारत का पहला बिटकॉइन ईटीएफ लॉन्च करेगा Torus Kling Blockchain
टोरस क्लिंग ब्लॉकचेन आईएफएससी (Torus Kling Blockchain IFSC) ने भारत के पहले बिटक्वाइन और इथेरियम फ्यूचर्स ईटीएफ और Metaverse US लिस्टेड लार्ज-कैप डिस्काउंट सर्टिफिकेट को लॉन्च करने के लिए इंडिया आईएनएक्स (India INX) के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया है. बता दें कि टोरस क्लिंग ब्लॉकचैन आईएफएससी, सैम घोष प्रमोटेड Cosmea Financial Holdings (CFH) और क्लिंग ट्रेडिंग इंडिया के बीच एक 50:50 ज्वाइंट वेंचर है.
ये भी पढ़ें- भारत के एक और पड़ोसी देश में Cryptocurrency को बैन करने की कवायद, जानिए वजह
अमेरिका के बाहर होगा पहला क्रिप्टो-बैक्ड फ्यूचर्स ईटीएफ
यह बिटकॉइन और इथेरियम फ्यूचर्स ईटीएफ अमेरिका के बाहर पहला क्रिप्टो-बैक्ड फ्यूचर्स ईटीएफ होगा. साथ ही अमेरिका और यूरोप के बाजारों में मेटावर्स लार्ज-कैप शेयरों को ट्रैक करने वाला पहला एशियाई डिस्काउंट सर्टिफिकेट होगा. ईटीएफ फ्यूचर्स को आईएफएससीए (IFSCA) के सैंडबॉक्स कंस्ट्रक्ट के तहत लॉन्च किया जाएगा.
लिक्विडिटी प्रोवाइडर होगा Torus Kling Blockchain
इस समझौते के तहत टोरस क्लिंग ब्लॉकचेन इंडिया, आईएनएक्स के लिए लिक्विडिटी प्रोवाइडर होगा. प्रोडक्ट्स को टोरस ग्लोबल के डिस्ट्रीब्यूशन टीम और पार्टनर के माध्यम से डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा.
गौरतलब है कि भारत में क्रिप्टोकरेंसी के भविष्य को लेकर तमाम तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं. आरबीआई ने भी अर्थव्यवस्था पर असर को लेकर चिंता जाहिर की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bitcoin, Cryptocurrency, Gold, Gold ETF