मई 2021 में व्यापार घाटा 6.53 अरब डॉलर रहा था.
नई दिल्ली. Merchandise Exports : मई 2022 में व्यापार घाटा (Trade Deficit) रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. सरकार द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ें बताते हैं कि मई में देश का व्यापार घाटा 24.29 अरब डॉलर हो गया है. हालांकि, मई में देश के निर्यात (Indian Export) में भी 20.55 फीसदी का उछाल आया है और यह बढ़कर 38.94 अरब डॉलर पर पहुंच गया. लेकिन, निर्यात के मुकाबले आयात (Indian Import)ने 62.83 फीसदी की जोरदार छलांग लगाई है और यह 63.22 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है. पिछले साल मई में व्यापार घाटा 6.53 अरब डॉलर रहा था.
मनीकंट्रोल डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार चालू वित्त वर्ष (2022-23) के अप्रैल-मई माह के दौरान कुल एक्सपोर्ट लगभग 25 फीसदी बढ़कर 78.72 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया है. वहीं भारत का निर्यात 45.42 फीसदी बढ़कर 123.41 अरब डॉलर हो गया. अगर वित वर्ष 2022-23 के शुरूआती दो महीनों की बात करें तो इस अवधि में व्यापार घाटा बढ़कर 44.69 अरब डॉलर हो गया, जबकि बीते साल इस अवधि में यह 21.82 अरब डॉलर रहा था.
ये भी पढ़ें- अब तक 2.58 लाख करोड़ का हुआ डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन, सालाना आधार पर बड़ी वृद्धि
दोगुना हुआ पेट्रोलियम और क्रूड आयात
मई, 2022 में पेट्रोलियम और क्रूड ऑयल के आयात में 102.72 फीसदी का उछाल आया और देश ने इस पर 19.2 अरब डॉलर खर्च किए. कोयला, कोक और ब्रिकेट्स का आयात भी बढ़कर 5.5 अरब डॉलर हो गया. मई, 2021 में यह 2 अरब डॉलर रहा था. मई में सोने का आयात सोने का आयात भी बढ़ा और यह 6 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया, जबकि मई, 2021 में यह आंकड़ा 67.7 करोड़ डॉलर रहा था.
इंजीनियरिंग गुड्स का निर्यात बढ़ा
इंजीनियरिंग गुड्स का एक्सपोर्ट 12.65 फीसदी बढ़कर 9.7 अरब डॉलर रहा, जबकि पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट 60.87 फीसदी बढ़कर 8.54 अरब डॉलर के स्तर पर जा पहुंचा. इसी तरह जेम्स एंड ज्वैलरी आयात में भी मई, 2022 में उछाल आया और यह मई 2021 के 2.96 अरब डॉलर के मुकाबले 3.22 अरब डॉलर रहा. केमिकल्स का एक्सपोर्ट भी 17.35 फीसदी बढ़कर 2.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया.
मसालों और हैंडिक्राफ्ट का निर्यात गिरा
मई 2022 में सभी टेक्सटाइल्स और रेडीमेड गारमेंट का एक्सपोर्ट 10.28 फीसदी और 27.85 फीसदी बढ़कर 2 अरब डॉलर और 1.41 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया. आयरन ओर, काजू, हैंडीक्राफ्ट, प्लास्टिक, कालीन और मसालों के एक्सपोर्ट में गिरावट दर्ज की गई. वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि मई में सर्विसेज की निर्यात वैल्यू 14.43 अरब डॉलर रहने का अनुमान है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Import-Export