होम /न्यूज /व्यवसाय /Train Cancellation : 182 ट्रेनें आज रद्द, कुछ के रूट बदले, स्‍टेशन जाने से पहले चेक करें पूरी लिस्‍ट

Train Cancellation : 182 ट्रेनें आज रद्द, कुछ के रूट बदले, स्‍टेशन जाने से पहले चेक करें पूरी लिस्‍ट

कैंसिल, रिशैड्यूल और डायवर्टिड ट्रेनों की जानकारी ऑनलाइन ली जा सकती है.

कैंसिल, रिशैड्यूल और डायवर्टिड ट्रेनों की जानकारी ऑनलाइन ली जा सकती है.

Cancelled Train List 28 nov. 2022 – आज जो ट्रेनें रद्द हुई हैं, उनमें मेल, पैसेंजर और एक्‍सप्रेस गाड़ियां शामिल हैं. ट् ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ट्रेन का स्‍टेटस आप घर बैठे चेक कर सकते हैं.
रेलवे स्‍टेशन जाने से पहले ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें.
ट्रेन कैंसिल होने पर टिकट के पैसे वापस मिलते हैं.

नई दिल्‍ली. भारतीय रेलवे को परिचालन संबंधी दिक्‍कतों के चलते हर रोज बड़ी संख्‍या में रेलगाड़ियों को कैंसिल करना पड़ रहा है. आज, सोमवार 28 नंवबर को भी 187 ट्रेनें रद्द (Cancelled Train list 28 nov. 2022) हुई हैं. ट्रेनें कैंसिल होने से यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. असुविधा से बचने के लिए हमेशा घर से निकलने से पहले ट्रेन का स्‍टेटस चेक कर लेना चाहिए. यात्री यह काम घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं.

रेलवे को खराब मौसम, रेल पटरियों की मरम्‍मत और अन्‍य परिचालन संबंधी कारणों के चलते ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है. सोमवार को भी रेलवे ने 147 ट्रेनों को पूर्णत: रद्द कर दिया है. 35 गाड़ियां को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. इसके अलावा 21 ट्रेनों को आज रिशैड्यूल भी रेलवे ने किया है. इसके अलावा 44 ट्रेनों को आज रेलवे को रास्‍ता बदलकर चलाना पड़ रहा है. रद्द होने वाली ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्‍सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-   Petrol Diesel Prices : कच्‍चे तेल के दाम गिरे तो यूपी में सस्‍ता हो गया पेट्रोल-डीजल, चेक करें आज का ताजा रेट

ऐसे चेक करें लिस्‍ट
भारतीय रेलवे और IRCTC की वेबसाइट पर कैंसिल, रिशैड्यूल और डायवर्टिड ट्रेनों की जानकारी दी जाती है. ट्रेन का स्‍टेटस आप घर बैठे चेक कर सकते हैं. ट्रेन का स्‍टेटस जानने के लिए रेलवे वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के लिंक https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 पर जाना होगा. भारतीय रेल की वेबसाइट से ट्रेन का स्‍टेटस जानने का यह है तरीका..

ये भी पढ़ें-   Bank Holidays : अगले महीने 13 दिन बैंक रहेंगे बंद, ब्रांच जाने से पहले देख लें छुट्टियों की पूरी लिस्‍ट

  • ट्रेन का स्‍टेटस चेक करने के लिए enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं.
  • इस पर आपको Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा. इसे चुनें.
  • अब आपको कैप्‍चा भरना होगा.
  • ऐसा करने के बाद Exceptional Trains ऑप्शन पर दोबारा क्लिक करें.
  • यहां रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों का ऑप्‍शन दिखेगा.
  • इन पर क्लिक करके आप रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों के बारे में जान सकते हैं.
  • Train Exceptional info पर क्लिक करके आप ट्रेन के नाम या नंबर से उसका स्‍टेटस चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-   क्या आप भी यूज करते हैं Paytm, जानिए कैसे बदले UPI पिन को- चेक प्रोसेस

नई तकनीक से बढ़ेगी वंदेभारत एक्‍सप्रेस की स्‍पीड 
वंदेभारत एक्‍सप्रेस की औसत स्‍पीड बढ़ाने के लिए रेल मंत्रालय ट्रेन में इस्‍तेमाल की जाने वाली तकनीक में बदलाव करने जा रहा है, जिससे कर्व में ट्रेन को धीमा करने की जरूरत नहीं होगी. मौजूदा समय में ट्रेनें घुमवदार रेलवे ट्रैक पर धीमी हो जाती हैं. इस वजह से ट्रेन की औसत स्पीड कम हो जाती है. रेल मंत्रालय के अनुसार घोषित 400 वंदेभारत एक्‍सप्रेस में से 100 ट्रेनें टिलटेड तकनीक से बनाई जाएंगी. मौजूदा समय टिलटेड तकनीक वाली ट्रेनें इटली, फिनलैड, रूस, स्विट्जरलैंड, चीन, जर्मनी, रोमानिया समेत कई देशों में चलाई जा रही है.

Tags: Business news in hindi, Indian railway, Irctc, Train cancellation, Train Cancelled

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें