रेलवे टिकट फ्राड का मास्टरमाइंड
नई दिल्ली. आज के डिजिटल दौर में हर कोई ऑनलाइन खरीदारी के जरिए कूपन व ऑफर्स के माध्यम से कुछ न कुछ सेविंग्स कर ही लेता है. लेकिन, बात जब ट्रेन टिकट बुक करने की आती है तो इसपर प्राय: कोई ऑफर नहीं देखा जाता है. इसको लेकर अब आपको निराश नहीं होना है. इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने ऑनलाइन टिकट बुक करते समय बचत करने को लेकर 1 उपाय बताया है.
ऐसे कर सकते हैं बचत
IRCTC के इस खास उपाय का फायदा आप तभी उठा सकते हैं जब आप ऑनलाइन माध्यम से ट्रेन की टिकट बुक (Online Train Ticket Booking) कर रहे हों. IRCTC ने अपने एक ट्वीट में कहा है कि ट्रेन टिकट बुक करते समय डेबिट कार्ड से पेमेंट (Debit Card Payment) के जरिए यात्री पैसे बचा सकते हैं. दरअसल, डेबिट कार्ड से ट्रेन टिकट बुकिंग का पेमेंट करते समय यात्री 'जीरो पेमेंट गेटवे चार्ज' (Zero Payment Gatway Charge) का लाभ ले सकते हैं. इसका मतलब है कि डेबिट कार्ड से पेमेंट के जरिए यात्री को यह चार्ज नहीं देना होगा. यह 1 लाख रुपये तक के लेनदेन पर लागू होता है.
Want to save some money? Use a debit card to avail the benefit of zero payment gateway charges on transactions up to Rs. 1 lakh. To book your train tickets with #IRCTC, visit https://t.co/e14vjdPrzt pic.twitter.com/dZ2c0YOUJ8
— IRCTC (@IRCTCofficial) November 3, 2019
.
Tags: Business news in hindi, Indian railway, Indian Railway Catering and Tourism Corporation, Irctc