होम /न्यूज /व्यवसाय /Travel Now Pay Later: क्या है ये सुविधा, इससे आपको कैसे होगा फायदा और किन बातों का रखना होगा ध्यान?

Travel Now Pay Later: क्या है ये सुविधा, इससे आपको कैसे होगा फायदा और किन बातों का रखना होगा ध्यान?

ट्रेवल नाउ पे लेटर का इस्तेमाल समझदारी के साथ करें. (news18)

ट्रेवल नाउ पे लेटर का इस्तेमाल समझदारी के साथ करें. (news18)

Travel Now Pay Later: ये बाय नाउ पे लेटर या क्रेडिट कार्ड का ट्रेवल वर्जन है. इसमें आपको पहले कोई पैसे देने की जरूरत नह ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ट्रेवल नाउ पे लेटर की सुविधा कई ट्रिप बुकिंग वेबसाइट दे रही हैं.
हालांकि, इसका इस्तेमाल करने से पहले आपको शर्तें समझ लेनी चाहिए.
समय पर बकाए का भुगतान नहीं करने से आपका क्रेडिट स्कोर प्रभावित होगा.

नई दिल्ली. छुट्टियों का सीजन चालू हो गया है. लोग इस दौरान अपने दोस्तों या फैमिली के साथ टूर प्लान करते हैं. कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट के बाद शायद ये पहला साल होगा जब लोग खुलकर त्योहारों का आनंद ले रहे हैं और साथ ही बाहर घूमने जा रहे हैं. हालांकि, बढ़ी हुई महंगाई कई लोगों के इन प्लान्स पर ग्रहण लगा सकती है. ऐसे में कई ट्रेवलिंग साइट्स अब ट्रेवल नाउ पे लेटर की सुविधा के साथ ग्राहकों को लुभाने का प्रयास कर रही हैं. इसमें आप कुछ रकम या फिर बिना पैसे दिए ही अपनी पसंद की जगह पर घूमने जा सकते हैं.

क्या आप बाय नाउ पे लेटर की सुविधा से वाकिफ हैं? अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं. इसमें आप किसी वेबसाइट से या फिर फिनटेक प्लेटफॉर्म की मदद से कोई सामान खरीदते हैं लेकिन आपको उस समय कोई भुगतान नहीं करना होता. इसके लिए एक पेमेंट साइकल चलती है, अमूमन 15-30 दिन की, जिसके बीच आपको पैसे चुकाने होते हैं. इसे आप नो कॉस्ट ईएमआई के रूप में चुका सकते हैं या फिर एकमुश्त पैसे भी जमा कर सकते हैं. ये बिलकुल क्रेडिट कार्ड की तरह काम करता है. जहां आप एक तय सीमा तक खर्च कर अगले 30 दिन में उसकी भरपाई करते हैं. समय से भरपाई न करने पर आप पेनल्टी या ब्याज लगाया जाता है. ट्रेवल नाउ पे लेटर इसी सुविधा का ट्रैवल वर्जन है.

ये भी पढ़ें- 18 दिन की एनुअल लीव्स को 47 दिन की छुट्टियों में बदलकर करें ट्रिप्स प्लान, बस करना होगा ये

क्या है इसका लाभ
ट्रेवल नाउ पे लेटर सुविधा में सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि आपको तुरंत पैसे खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है. आपको ट्रेवल कंपनी की ओर से एक निश्चित समय दिया जाएगा जिसके अंदर आपको पैसे चुकाने होंगे. इसके बाद आप इस रकम को नो कॉस्ट ईएमआई पर भी चुका सकते हैं. इसका मतलब है कि आपके लिए इसकी एक साथ भरपाई करना भी जरूरी नहीं है. आप पैसों की कमी के बावजूद बगैर कोई समझौता किए अपने प्रियजनों के साथ जहां चाहे घूमने जा सकते हैं.

किन बातों से रहें सतर्क
इस सुविधा का लाभ लेने से पहले ट्रेवल एजेंसी या वेबसाइट से इसकी सारी शर्तें अच्छे से समझ लें. ये एक तरह का कर्ज है तो इस पर ब्याज क्या होगा, ये कितने समय के लिए होगा या इसकी कोई छुपी शर्तें हैं. ये जानकारी अच्छे से जुटा लें ताकि आपको कोई परेशानी न हो. जिस तरह क्रेडिट का भुगतान समय से नहीं करने पर आप पर पेनल्टी और रकम पर ब्याज लगता है,  ठीक वही काम यहां भी किया जाता है. इसलिए समय रहते भुगतान कर दें. समय पर पैसे नहीं लौटाने से आपका क्रेडिट स्कोर भी प्रभावित होगा और आपके लिए आगे लोन लेना मुश्किल हो जाएगा.

कौन दे रहा है ये सुविधा
ट्रिप बुकिंग पोर्टल गोआईबीबो ये सुविधा दे रहा है. क्लियर ट्रिप ने हाल ही में घोषणा की है कि वह इस हफ्ते के अंत तक इस सुविधा की शुरुआत कर देगा. पहले यह सुविधा कुछ सीमित यूजर बेस के लिए ही शुरू की जाएगी.

Tags: Business news, Business news in hindi, Credit card, Digital payment, Tour and Travels

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें