होम /न्यूज /व्यवसाय /एलन मस्क लाए नई स्कीम : आप चाहें तो ट्विटर ब्लू टिक के लिए चुका सकते हैं कम पैसा

एलन मस्क लाए नई स्कीम : आप चाहें तो ट्विटर ब्लू टिक के लिए चुका सकते हैं कम पैसा

Twitter Blue Subscription- वेब प्‍लेटफॉर्म पर यूजर्स की संख्‍या बढ़ाने के लिए ट्विटर (Twitter) ब्‍लू सब्‍सक्रिप्‍शन का रेट कम होगा. ट्विटर ब्लू सर्विस में यूजर्स को कुछ प्रीमियम सर्विस मिलती हैं.

Twitter Blue Subscription- वेब प्‍लेटफॉर्म पर यूजर्स की संख्‍या बढ़ाने के लिए ट्विटर (Twitter) ब्‍लू सब्‍सक्रिप्‍शन का रेट कम होगा. ट्विटर ब्लू सर्विस में यूजर्स को कुछ प्रीमियम सर्विस मिलती हैं.

Twitter Blue Subscription- वेब प्‍लेटफॉर्म पर यूजर्स की संख्‍या बढ़ाने के लिए ट्विटर (Twitter) ब्‍लू सब्‍सक्रिप्‍शन का र ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

अधिग्रहण करने के बाद मस्‍क लगातार ट्विटर में बदलाव कर रहे हैं.
ट्विटर से मस्‍क करीब आधे कर्मचारियों को निकाल चुके हैं.
मस्‍क द्वारा ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद कई विज्ञापनदाता इससे किनारा कर चुके हैं.

नई दिल्‍ली. ट्विटर की ब्‍लू सब्‍सक्रिप्‍शन (Twitter Blue Subscription) के लिए यूजर्स से कम पैसे लेने पर विचार किया जा रहा है. ब्‍लू सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए अब 7.99 डॉलर की जगह यूजर को 7 डॉलर ही देने पड़ेंगे. कम पैसे उन यूजर्स को देने होंगे जो वेबसाइट से इसके लिए भुगतान करेंगे. अगर कोई व्‍यक्ति आईफोन ऐप (iPhone App) से भुगतान करेगा, तो उसे पहले की तरह ही 7.99 डॉलर का भुगतान ही करना होगा. अभी यह पता नहीं चला है कि एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी ट्विटर ब्‍लू सब्‍सक्रिप्‍शन के दाम घटाएगी या नहीं.

लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर ने यह कदम ऐपल के द्वारा 30 फीसदी सॉफ्टवेयर डेवलपर्स चार्ज को लेकर उठे विवाद के बाद उठाया है. ट्विटर के सीईओ एलन मस्‍क ने पिछले दिनों इस शुल्‍क पर तंज कसते हुए कहा था कि वह कमीशन का भुगतान करने के बजाए ऐपल के साथ युद्ध में जाने के लिए तैयार हैं. हालांकि, बाद में ऐपल हेडक्‍वार्टर में टिम कुक से मुलाकात के बाद मस्‍क ने कहा था कि अब यह विवाद सुलझ चुका है.

ये भी पढ़ें- Twitter के पूर्व एमडी से ज्यादा ‘अमीर’ निकला कैब ड्राइवर, किराया देना भूल गए तो बोला…

वेब पर ज्‍यादा यूजर्स लाने की कवायद
मामले की जानकारी वाले एक शख्‍स ने बताया कि वेब के लिए ब्‍लू सब्‍सक्रिप्‍शन चार्जेज में कमी करने के पीछे ट्विटर का मकसद वेब प्‍लेटफॉर्म पर ज्‍यादा यूजर्स लाना है. ट्विटर ब्लू सर्विस में यूजर्स को कुछ प्रीमियम सर्विस जैसे एक्सक्लूसिव कंटेंट तक पहुंच और ऐड फ्री सर्विस ऑफर की जाती है.

ऐपल के साथ तनातनी
कुछ दिन पहले ही एलन मस्क ने आरोप लगाया था कि ऐपल ट्विटर पर विज्ञापन रोकने और ऐप स्टोर से ट्विटर को हटाने की धमकी दी है. एलन मस्‍क ने एक ट्वीट किया, ‘ऐपल ने टि्वटर के ज्‍यादातर विज्ञापन बंद कर दिए हैं. क्‍या वे अमेरिका में फ्री स्‍पीच को पसंद नहीं करते हैं?’

ये भी पढ़ें- Forbes List : एलन मस्‍क ने खोया सबसे अमीर इंसान का ताज, अब कौन है नंबर वन? जानिए

ऐपल ने शुरू किए विज्ञापन
ब्‍लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल ने टि्वटर पर अपने विज्ञापन की संख्‍या आधी कर दी है. ऐपल ने अक्‍टूबर 16 से अक्‍टूबर 22 के बीच जहां टि्वटर को 2,20,800 डॉलर का एडवरटाइज दिया था, वहीं 10 नवंबर से 16 नवंबर के बीच यह रकम घटकर 1,31,600 डॉलर हो गई है. अब कहा जा रहा है कि ऐपल और ट्विटर के बीच यह मसला सुलझ चुका है और ऐपल ट्विटर पर अब अपने विज्ञापनों की संख्‍या बढाएगा.

Tags: Business news, Business news in hindi, Elon Musk, Twitter, Twitter Blue Tick

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें