होम /न्यूज /व्यवसाय /कठघरे में खड़े एलन मस्क को क्लीनचिट, Tesla ट्वीट पर आया फैसला, जूरी ने कहा- मस्क ने नहीं दिया धोखा

कठघरे में खड़े एलन मस्क को क्लीनचिट, Tesla ट्वीट पर आया फैसला, जूरी ने कहा- मस्क ने नहीं दिया धोखा

2018 से चले आ रहे टेस्ला ट्वीट मामले में अमेरिकी जूरी ने एलन मस्क को क्लीन चिट दे दी है. ( twitter.com/OleShonko )

2018 से चले आ रहे टेस्ला ट्वीट मामले में अमेरिकी जूरी ने एलन मस्क को क्लीन चिट दे दी है. ( twitter.com/OleShonko )

2018 के टेस्ला ट्वीट मामले में अमेरिकी अदालत ने एलन मस्क को क्लीन चिट दे दी है. अमेरिकी जूरी ने शुक्रवार को अपने फैसले ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

2018 में टेस्ला ट्वीट को लेकर निवेशकों ने एलन मस्क पर धोखा देने का आरोप लगाया था.
इस मामले के ट्रायल में अमेरिकी जूरी ने एलन मस्क को उत्तरदायी नहीं माना है.
मस्क ने कहा- लोगों के ज्ञान की जीत हुई है! जूरी के फैसले की सराहना करता हूं.

नई दिल्ली. Twitter के अधिग्रहण के बाद से विवादों में घिरे रहे एलन मस्क (Elon Musk) को एक बड़ी राहत मिली है. 2018 के टेस्ला ट्वीट मामले में अमेरिकी अदालत ने एलन मस्क को क्लीन चिट दे दी है. अमेरिकी जूरी ने शुक्रवार को अपने फैसले में कहा कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने निवेशकों धोखा नहीं दिया है. जूरी के अनुसार, इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क निवेशकों के नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं थे, क्योंकि उन्होंने ट्वीट किया था कि वो कंपनी को निजी लेने और धन सुरक्षित करने के बारे में सोच रहे हैं.

2018 से जुड़े इस मामले पर अब जूरी का फैसला आया है और इस पर एलन मस्क ने खुशी जताई है. मस्क ने ट्वीट करते हुए जूरी धन्यवाद किया और लिखा, “भगवान का शुक्र है, लोगों के ज्ञान की जीत हुई है!
मैं टेस्ला 420 टेक-प्राइवेट मामले में जूरी के फैसले की सराहना करता हूं.”

ये भी पढ़ें- ‘गरीब’ होते जा रहे हैं Elon Musk, गंवाए 16 लाख करोड़, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में छप गया नाम

2018 में टेस्ला ट्वीट्स से जुड़ा है मामला
एलन मस्क ने अगस्त 2018 में ट्वीट किया था कि वह 420 अमेरीकी डॉलर में टेस्ला को निजी कंपनी बनाने पर विचार कर रहे हैं. इसके बाद उन पर निवेशकों के धोखा देने और गलत जानकारी देने का आरोप लगा था. इसके खिलाफ निवेशकों ने एलन मस्क, टेस्ला और कंपनी के बोर्ड पर मुकदमा दर्ज किया था.
जिसमें कहा गया था कि एलन मस्क के इस ट्वीट से निवेशकों को वित्तीय नुकसान हुआ है.

निवेशकों को नुकसान के लिए मस्क जिम्मेदार नहीं
हालांकि, इस मामले के ट्रायल में अमेरिकी जूरी ने एलन मस्क को उत्तरदायी नहीं माना है. जूरी ने कहा है कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और टेस्ला 2018 में मस्क के ट्वीट के माध्यम से निवेशकों को गलत जानकारी देने के लिए जिम्मेदार नहीं थे.

बता दें कि इस केस में निवेशकों द्वारा मुआवजे के तौर पर अरबों रुपयों की मांग की गई थी. ऐसे में इस मामले में मिली राहत को मस्क के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. जूरी ने केवल दो घंटे के विचार-विमर्श के बाद एक सर्वसम्मत निर्णय पर पहुंची.

Tags: Elon Musk, Twitter, Twitter Blue Tick, Twitter Controversy

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें