ट्विटर ने एक बार फिर से कर्मचारियों की संख्या में कटौती की है. (फ़ोटो: न्यूज18)
नई दिल्ली. एलन मस्क (Elon Musk) के ट्विटर का टेकओवर करने के बाद कंपनी ने एक बार फिर से कर्मचारियों की संख्या में बड़ी कटौती की है. न्यूज़ एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार की रात में हुई इस कटौती से ट्विटर के डबलिन और सिंगापुर कार्यालयों के दर्जनों वर्कर्स की छंटनी की गई है. इनमें उसके कई बड़े एग्जीक्यूटिव शामिल हैं.
इस मामले में दिलचस्प बात यह है कि इस बार की कटौती में ग्लोबल कंटेंट मॉडरेशन संभाल रही ट्रस्ट और सेफ्टी टीम के साथ ही हेट स्पीच और हैरेसमेंट से जुड़ी यूनिट के कर्मचारी निशाने पर रहे हैं. बता दें ट्विटर की ये टीम्स पहले से ही कर्मचारियों की कमी का सामना कर रही हैं.
इस बार इन्हें दिखाया बाहर का रास्ता
ट्विटर की इस बार की कटौती में कुछ समय पहले ही ट्विटर से जुड़े एशिया पैसिफिक रीजन के साइट इंटिग्रिटी के हेड नूर अजहर बिन अयूब (Nur Azhar Bin Ayob) और रेवेन्यू पॉलिसी की सीनियर डायरेक्टर Analuisa Dominguez को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इसके अलावा सोशल नेटवर्क की मिसइन्फोर्मेशन पॉलिसी, ग्लोबल अपील और स्टेट मीडिया को संभाल रही टीमों के वर्कर्स को भी निकाला गया है.
टीमों को कंसोलिडेट करना जरूरी
ट्विटर की ट्रस्ट और सेफ्टी हेड एल्ला इरविन (Ella Irwin) ने टीमों के कई मेंबर्स को निकाले जाने की बात की पुष्टि की है. लेकिन इससे किन देशों से जुड़ी टीमों पर इसका असर पड़ा है इस बात से इनकार कर दिया. एक ईमेल के जवाब में इरविन ने कहा कि टीमों को एक या दो लीडर के अंडर कंसोलिडेट करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि ट्विटर ने ऐसे क्षेत्रों में कटौती की है पर्याप्त वॉल्यूम लाने में नाकाम रहे.
ट्विटर में काम करना हुआ मुश्किल
एलन मस्क के कंपनी को संभालने के बाद से अब तक ट्विटर 7,500 कर्मचारियों में से लगभग 5,000 कर्मचारियों को नौकरी से बाहर कर चुकी है. वहीं, फिलहाल जो लोग इसमें काम कर रहे हैं उनके लिए भी वहां पर काम करते रहना काफ़ी मुश्किल हो गया है. हालांकि, एल्ला इरविन ने बताया कि ट्विटर ने अपने अपील्स डिपार्टमेंट कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई है और कंपनी में रेवेन्यू पॉलिसी का हेड और ट्रस्ट और सेफ्टी के लिए प्लेटफॉर्म के एशिया पैसिफिक रीजन के हेड की पोस्ट बनी रहेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news, Business news in hindi, Elon Musk, Twitter, Twitter Account, Twitter war
Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपर्स की ये है संघर्ष भरी कहानी, जानिए उन्हीं की जुबानी
सिलेंडर सस्ता, दवाएं महंगी, 1 अप्रैल से लागू हो गए 8 नये नियम, जानिए जेब पर डालेंगे कितना असर
बहुत कम या बहुत ज्यादा, फोन की ब्राइटनेस को कितने पर रखना एकदम सही, बची रहेंगी आंखें बस छोटी सी बात का रखें ध्यान