शुरू हुई Uber! पैसेंजर्स और ड्राइवर्स के लिए जरूरी होगा इन 9 नियमों का पालन करना

कई शहरों में शुरू हुई Uber पैसेंजर्स-ड्राइवर्स की सुरक्षा के लिए बनाए ये नियम
ऐप बेस्ड कैब सर्विसेज देने वाली कंपनी उबर (Uber) ने कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए यात्रियों और चालकों के लिये मास्क अनिवार्य कर दिया है. इसके साथ ही उबर ने यात्रियों और ड्राईवर की सुरक्षा के लिए कई और उपाय भी किये हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: May 19, 2020, 10:11 AM IST
नई दिल्ली. ऐप बेस्ड कैब सर्विसेज देने वाली कंपनी उबर (Uber) ने कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए यात्रियों और चालकों के लिये मास्क अनिवार्य कर दिया है. इसके साथ ही उबर ने यात्रियों और ड्राईवर की सुरक्षा के लिए कई और उपाय भी किये हैं.
उबर के ग्लोबल सीनियर डायरेक्टर (सेफ्टी प्रॉडक्ट मैनेजमेंट) सचिन कंसल ने सोमवार को बताया कि ऐप में लॉगइन करते वक्त ड्राइवर को अपने चेहरे पर मास्क पहनकर ऐप में अपनी एक सेल्फी खींचनी होगी, तभी वह लॉगइन कर पाएगा. ड्राइवर को यह पुष्टि करनी होगी कि उसने मास्क पहना है, उसमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं है, वह हर ट्रिप के बाद गाड़ी को सैनिटाइज करेगा और नियमित रूप से अपने हाथ साफ करता रहेगा. अगर ड्राइवर इन नियमों का पालन नहीं करता है, तो उसे ऐप से हटा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: सिर्फ 100 रु सालाना में पाएं जीवनभर का बीमा, जानिए LIC की इस योजना के बारे में
Uber की नई गाइडलाइंस1. जब कोई यात्री कैब बुक करेगा, तो उसके सामने भी नई गाइडलाइंस का पेज खुलेगा, जिसमें यात्रा के दौरान संक्रमण से बचाव के लिए टिप्स बताई जाएंगी.
2. इसके तहत राइडर को मास्क पहनना होगा
3. गाड़ी में बैठने से पहले अपने हाथ साफ करने होंगे
4. गाड़ी में केवल पिछली सीट पर बैठ सकते हैं.
5. ड्राइवर के अलावा केवल दो लोगों यात्रा कर सकते हैं बस
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार की इस स्कीम का उठाएं फायदा, बिजनेस के लिए सस्ती दर पर मिल जाएगा लोन
6. अपना लगेज खुद हैंडल करना होगा
7. एसी को केवल फ्रेश एयर मोड में इस्तेमाल करें या एसी का यूज न करने जैसी सलाह दी जाएगी.
8. इन नियमों का पालन करने की पुष्टि करने के बाद ही राइडर कोई ट्रिप बुक कर पाएगा.
9. ट्रिप बुक होने के बाद अगर ड्राइवर या राइडर मास्क निकाल देता है, तो दोनों में से कोई भी अपनी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए ट्रिप कैंसल कर सकता है.
ये भी पढ़ें: आपके पीएफ बचत को लगेगा दोहरा झटका, कोरोना संकट में EPFO ने लिया ये फैसला
उबर के ग्लोबल सीनियर डायरेक्टर (सेफ्टी प्रॉडक्ट मैनेजमेंट) सचिन कंसल ने सोमवार को बताया कि ऐप में लॉगइन करते वक्त ड्राइवर को अपने चेहरे पर मास्क पहनकर ऐप में अपनी एक सेल्फी खींचनी होगी, तभी वह लॉगइन कर पाएगा. ड्राइवर को यह पुष्टि करनी होगी कि उसने मास्क पहना है, उसमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं है, वह हर ट्रिप के बाद गाड़ी को सैनिटाइज करेगा और नियमित रूप से अपने हाथ साफ करता रहेगा. अगर ड्राइवर इन नियमों का पालन नहीं करता है, तो उसे ऐप से हटा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: सिर्फ 100 रु सालाना में पाएं जीवनभर का बीमा, जानिए LIC की इस योजना के बारे में
Uber की नई गाइडलाइंस1. जब कोई यात्री कैब बुक करेगा, तो उसके सामने भी नई गाइडलाइंस का पेज खुलेगा, जिसमें यात्रा के दौरान संक्रमण से बचाव के लिए टिप्स बताई जाएंगी.
2. इसके तहत राइडर को मास्क पहनना होगा
3. गाड़ी में बैठने से पहले अपने हाथ साफ करने होंगे
4. गाड़ी में केवल पिछली सीट पर बैठ सकते हैं.
5. ड्राइवर के अलावा केवल दो लोगों यात्रा कर सकते हैं बस
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार की इस स्कीम का उठाएं फायदा, बिजनेस के लिए सस्ती दर पर मिल जाएगा लोन
6. अपना लगेज खुद हैंडल करना होगा
7. एसी को केवल फ्रेश एयर मोड में इस्तेमाल करें या एसी का यूज न करने जैसी सलाह दी जाएगी.
8. इन नियमों का पालन करने की पुष्टि करने के बाद ही राइडर कोई ट्रिप बुक कर पाएगा.
9. ट्रिप बुक होने के बाद अगर ड्राइवर या राइडर मास्क निकाल देता है, तो दोनों में से कोई भी अपनी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए ट्रिप कैंसल कर सकता है.
ये भी पढ़ें: आपके पीएफ बचत को लगेगा दोहरा झटका, कोरोना संकट में EPFO ने लिया ये फैसला