Uber ने अब भारत में शुरू की बोट सर्विस, जानें कितना होगा किराया
कैब एग्रीगेटर उबर ने भारत में पहली बार उबर बोट लॉन्च किया है. इसकी शुरुआत 1 फरवरी 2019 से होगी.
- News18Hindi
- Last Updated: January 31, 2019, 6:17 AM IST
कैब एग्रीगेटर उबर ने भारत में पहली बार उबर बोट लॉन्च किया है. उबर मुंबई में बोट सर्विस की शुरुआत करेगी. उबर की ये स्पीडबोट सर्विस होगी और इसकी शुरुआत 1 फरवरी 2019 से होगी. मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा और गेटवे ऑफ इंडिया से मांडवा जटी तक स्पीडबोट की बुकिंग उबर ऐप के जरिए की जा सकेगी. (ये भी पढ़ें: पेटीएम से अब बुक करें कमरे, होटल बुकिंग ऐप नाइटस्टे का किया अधिग्रहण)
कितना होगा किराया
6 से 8 सीटर स्पीड बोट की बुकिंग के लिए 5700 रुपये देने होंगे. 10 सीटर स्पीड बोट की बुकिंग के लिए 9500 रुपये देने होंगे. ये किराया एकतरफा है. उबर की यह सर्विस सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मिलेगी. इसके साथ ही दुनिया में मुंबई दूसरा शहर बन गया है, जहां उबर बोट की सेवा शुरू होगी.
दूरी होगी कमस्पीडबोट सर्विस शुरू होने के बाद गेट वे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा और गेटवे ऑफ इंडिया से मांडवा के बीच दूरी 45 मिनट से कम होकर 20 से 25 मिनट हो जाएगी.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
कितना होगा किराया
6 से 8 सीटर स्पीड बोट की बुकिंग के लिए 5700 रुपये देने होंगे. 10 सीटर स्पीड बोट की बुकिंग के लिए 9500 रुपये देने होंगे. ये किराया एकतरफा है. उबर की यह सर्विस सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मिलेगी. इसके साथ ही दुनिया में मुंबई दूसरा शहर बन गया है, जहां उबर बोट की सेवा शुरू होगी.
दूरी होगी कमस्पीडबोट सर्विस शुरू होने के बाद गेट वे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा और गेटवे ऑफ इंडिया से मांडवा के बीच दूरी 45 मिनट से कम होकर 20 से 25 मिनट हो जाएगी.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स