कंपनी आईपीओ के जरिए 66 करोड़ रुपये जुटाएगी.
नई दिल्ली. शेयर मार्केट में निवेशकों के लिए कमाई का एक और मौका मिलने वाला है. दरअसल, कंस्ट्रक्शन फर्म उदयशिवकुमार इंफ्रा लिमिटेड (Udayshivakumar Infra Ltd) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) लॉन्च होने वाला है. यह आईपीओ 20 मार्च को खुलेगा और इस पर दांव लगाने का आखिरी दिन 23 मार्च है.
कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 33 रुपये से 35 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी आईपीओ के जरिए 66 करोड़ रुपये जुटाएगी. 3 अप्रैल 2023 को शेयर बाजार में लिस्ट होने की संभावना है. बाजार जानकारों के मुताबिक, कंपनी के शेयर आज ग्रे मार्केट में 10 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं.
शेयरों का आवंटन 28 मार्च 2023 को होने की संभावना
बोली लगाने वाला लॉट में आवेदन कर सकेगा और आईपीओ के एक लॉट में कंपनी के 428 शेयर शामिल हैं. कपनी के शेयरों का आवंटन 28 मार्च, 2023 को होने की संभावना है. एमएएस सर्विसेज लिमिटेड को इश्यू का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है.
कहां होगा फंड का इस्तेमाल?
आईपीओ से होने वाली आय का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
क्या करती है कंपनी
आईपीओ से होने वाली आय का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. उदयशिवकुमार इंफ्रा रोड कंस्ट्रक्शन के काम से जुड़ी हुई है. यह कंपनी सरकारी विभागों सहित कर्नाटक में सड़कों, पुलों, नहरों और इंडस्ट्रियल एरिया कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स के लिए बोली लगाती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news, Business news in hindi, IPO, Share market