होम /न्यूज /व्यवसाय /Railway Knowledge : महाकालेश्वर से सीधा सोमनाथ, ट्रेन का रूट, टाइमिंग, दूरी और किराया, निकलने से पहले जानिए सबकुछ

Railway Knowledge : महाकालेश्वर से सीधा सोमनाथ, ट्रेन का रूट, टाइमिंग, दूरी और किराया, निकलने से पहले जानिए सबकुछ

उज्‍जैन स्‍टेशन से आपको सोमनाथ के लिए सीधी ट्रेन मिल जाएगी.

उज्‍जैन स्‍टेशन से आपको सोमनाथ के लिए सीधी ट्रेन मिल जाएगी.

ujjain to somnath by train- उज्‍जैन में बाबा महाकाल के दर्शनों के बाद गुजरात स्थित प्रथम ज्‍योतिर्लिंग सोमनाथ आप ट्रेन ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

उज्‍जैन से सोमनाथ अगर आप ट्रेन से जाते हैं तो इस सफर में 18 घंटे लगते हैं.
अरब सागर के तट स्थित सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के शिवलिंग की स्थापना खुद चंद्र देव ने की थी.
चंद्र देव के द्वारा स्थापित करने की वजह से इस शिवलिंग का नाम सोमनाथ पड़ा है

नई दिल्‍ली. मध्यप्रदेश की तीर्थनगरी उज्जैन में 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर ज्‍योर्तिलिंग स्थित है. बाबा महाकाल के दर्शन करने यहां लाखों श्रद्धालु आते हैं. जो महाकालेश्‍वर के दर्शनों को आते हैं, तो उनमें से बहुत से भक्‍त गुजरात में स्थित प्रथम ज्‍योतिर्लिंग सोमनाथ के दर्शनों को भी जाते हैं. उज्‍जैन से सोमनाथ जाने का सबसे अच्‍छा तरीका ट्रेन से जाना है. उज्‍जैन रेलवे स्‍टेशन से सीधा सोमनाथ जाने के लिए ट्रेनें उपलब्‍ध हैं. उज्‍जैन से सोमनाथ अगर आप ट्रेन से जाते हैं तो इस सफर में 18 घंटे लगते हैं.

भगवान महाकाल उज्जैन के राजा हैं. विक्रमादित्य के शासन के बाद से यहां कोई भी राजा रात में नहीं रुक सकता. महाकाल के यहां प्रतिदिन अलसुबह भस्म आरती होती है. इस भस्‍म आरती में भाग लेने को देश के कोने-कोने से भक्‍त आते हैं. इसी तरह अरब सागर के तट स्थित सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के शिवलिंग की स्थापना खुद चंद्र देव ने की थी. चंद्र देव के द्वारा स्थापित करने की वजह से इस शिवलिंग का नाम सोमनाथ पड़ा है. आज हम आपको उन ट्रेनों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें आप उज्‍जैन से सोमनाथ जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-  अनोखा है गुवाहाटी रेलवे स्‍टेशन का टी-स्‍टॉल, आनंद महिंद्रा भी हुए मुरीद, खासियत जान आप भी कहेंगे-वाह!

19320 इंदौर-वेरावल महामना एक्सप्रेस
19320 इंदौर-वेरावल महामना एक्सप्रेस ट्रेन उज्‍जैन से मंगलवार को चलती है. उज्‍जैन जंक्‍शन के प्‍लेटफॉर्म नंबर 6 से यह ट्रेन 22:40 बजे (19320 Indore – Veraval Mahamana Express Time table) प्रस्‍थान करती है और अगले दिन 16:35 बजे वेरावल पहुंचती है. यह ट्रेन (19320 Indore – Veraval Mahamana Express Route) रतलाम, गोधरा, अहमदाबाद, सुरेंद्रनगर, वांकानेर, राजकोट,जूनागढ होते हुए वेरावल पहुंचती है. 19320 इंदौर-वेरावल महामना एक्सप्रेस (19320 Indore – Veraval Mahamana Express Fare) स्‍लीपर क्‍लास का किराया 530 रुपये, थर्ड एसी का 1430, फर्स्‍ट क्‍लास का किराया 3455 रुपये है.

11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्‍सप्रेस
11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्‍सप्रेस (11464 Jabalpur-Somnath Express Time Table) मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को चलती है. जबलपुर से यह ट्रेन 23:50 बजे चलती है. उज्‍जैन, रतलाम, गोधरा, अहमदाबाद, सुरेंद्रनगर, वांकानेर, राजकोट, जूनागढ़ होते हुए यह सोमनाथ के नजदीकी रेलवे स्‍टेशन पर वेरावल 16:35 पर पहुंचती है. स्‍लीपर का किराया 445 रुपये, थर्ड एसी का किराया 1195 रुपये, सेकेंड एसी 1710 और फर्स्‍ट एसी का 2880 रुपये है.

11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्‍सप्रेस वाया बीना
11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्‍सप्रेस वाया बीना ट्रेन से भी उज्‍जैन से सोमनाथ जाया जा सकता है. यह ट्रेन प्‍लेटफार्म नंबर एक पर 23:45 बजे (11466 Jabalpur-Somnath Express Via Bina Time Table) आती है और फिर यहां से 23:55 बजे चलती है. यह 17:55 बजे वेरावल पहुंचती है. यह ट्रेन सोमवार और शुक्रवार को ही उपलब्‍ध रहती है. इसका किराया 265 रुपये से लेकर 2885 रुपये है.

Tags: Business news in hindi, Indian railway, Railway, Somnath Temple, Train, Ujjain Mahakal

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें