ब्रिटेन की एक अदालत ने विजय माल्या को झटका देते हुए 13 भारतीय बैंकों के कंसोर्टियम के पक्ष में एक फैसला दिया है. इस फैसले के तहत यूके हाईकोर्ट के
इंफोर्समेंट अधिकारी को विजय माल्या की लंदन के पास की संपत्ति में दाखिल होने की अनुमति दी गई है.
यह आदेश अधिकारी और उनके साथियों को तेविन में लेडीवॉक और ब्रेंबल लॉज में दाखिल होने की अनुमति देता है. विजय माल्या वर्तमान में यहीं रहते हैं. बैंक इस आदेश को लगभग 1.145 बिलियन पौंड की भारी भरकम रकम वसूलने के उपाय विकल्प के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.
स्पेशल कोर्ट ने विजय माल्या को भेजा नोटिस, पेश नहीं होने पर लगेगा 'भगोड़े' का टैग
जस्टिस बायरन के 26 जून के आदेश में कहा गया है, 'हाईकोर्ट इंफोर्समेंट ऑफिसर और उनके तहत काम करने वाले एजेंट माल्या से जुड़े सामान की तलाश और उस पर नियंत्रण के लिए लेडीवॉक, क्वीन हू लेन, तेविन, वेलविन और ब्रेंबल लॉज में प्रवेश कर सकते हैं.
हाईकोर्ट इंफोर्समेंट ऑफिसर और उनके तहत काम करने वाले एजेंट जरूरत पड़ने पर संपत्ति में घुसने के लिए ताकत का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.' माल्या पर बैंकों के साथ कर्ज में 9,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और मनी लांड्रिंग का आरोप है और वह अपने को भारत को सौंपे जाने की भारतीय एजेंसियों की ओर से दाखिल अर्जी का विरोध कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Vijay Mallya
FIRST PUBLISHED : July 05, 2018, 18:25 IST